एक्सप्लोरर
TMKOC के ‘जेठालाल’ से Anupamaa के ‘अनुज’ तक... इन एक्टर्स के बिना अधूरे हैं TV के ये सुपरहिट शोज, देखें लिस्ट
Most Favourite TV Actors: बिना हीरो के कोई भी शो पूरा नहीं होता है. टीवी में ऐसे कई सितारे हैं, जो छोटे पर्दे के सबसे चहीते सितारे हैं. यहां देखिए सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले एक्टर्स की लिस्ट.
ये हैं टीवी के फेवरेट एक्टर्स
1/7

TMKOC Jethalal Aka Dilip Joshi: साल 2008 में शुरू हुए ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘जेठालाल’ का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी 15 सालों से शो से जुड़े हुए हैं. ऑडियंस उन्हें जेठालाल के नाम से ही जानती है. उनकी दमदार कॉमेडी के लोग दीवाने हैं.
2/7

Anupamaa Anuj Kapadia Aka Gaurav Khanna: टीवी शो ‘अनुपमा’ 2020 में ही शुरू हुआ, लेकिन कम समय में ही इस शो ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है. शो में अनुज उर्फ गौरव खन्ना लीड रोल प्ले कर रहे हैं. फैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं.
3/7

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Abhimanyu Harshad Chopda: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिमन्यु का किरदार निभाने वाले हर्षद चोपड़ा को भी काफी पसंद किया जाता है. अक्षरा के साथ उनकी जोड़ी फैंस की फेवरेट है.
4/7

Junooniyat Jahaan Aka Ankit Gupta: टीवी शो ‘जुनूनियत’ हाल ही में शुरू हुआ है, लेकिन इसका क्रेज ऑडियंस के बीच तगड़ा है. अंकित गुप्ता के ‘जहान’ के किरदार पर लोग प्यार लुटा रहे हैं.
5/7

Kundali Bhagya Arjun Aka Shakti Arora: यूं तो किसी किरदार के रिप्लेसमेंट में ऑडियंस को एक्सेप्ट करने में थोड़ी प्रॉब्लम होती है, लेकिन करण लूथरा उर्फ धीरज धूपर के जाने के बाद शक्ति अरोड़ा ने इतने अच्छे से अर्जुन का रोल प्ले किया कि करण की कमी ही नहीं खली. उन्हें जनता से खूब प्यार मिला.
6/7

Dharampatni Ravi Aka Fahmaan Khan: ‘इमली’ में आर्यन बने फहमान खान का शो ‘धर्मपत्नी’ भी मोस्ट फेवरेट शोज में से एक बन गया है और इसका सबसे बड़ा श्रेय फहमान को जाता है. ‘इमली’ के बाद वह टीवी के फेवरेट एक्टर बन गए हैं.
7/7

Tere Ishq Mein Ghayal Veer-Armaan Aka Karan-Gashmeer: टीवी शो ‘तेरे इश्क में घायल’ सीरियल में वीर उर्फ करण कुंद्रा और अरमान यानी गश्मीर महाजनी लीड रोल में हैं. पर्दे पर उनकी एक्टिंग को सराहा जा रहा है.
Published at : 27 Feb 2023 04:08 PM (IST)
और देखें






















