एक्सप्लोरर
शो से पहले एक-दूजे की आंखो में खो गए भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया, कपल ने टोटल फिल्मी अंदाज में दिए पोज
Bharti Singh Photos: भारती ने 'रविवार विद स्टार परिवार' शो में शामिल होने से पहले इंस्टाग्राम पर ये फोटोज शेयर की हैं. शो में भारती अपनी लाजवाब कॉमिक टाइमिंग और जोक्स से सबको एंटरटेन करने पहुंची हैं.
भारती सिंह, हर्ष लिम्बाचिया
1/8

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) ने हाल में पति -हर्ष लिंबाचिया (Harsh limbachiyaa) संग एक रोमांटिक फोटोशूट करवाया है. इस फोटोशूट में कपल एकदम फिल्मी और बेहद क्यूट लग रहा है. भारती और हर्ष टीवी इंडस्ट्री के सबसे एंटरटेनिंग कपल माने जाते हैं. दोनों रविवार विद स्टार परिवार शो के स्टेज पर मस्ती करने पहुंचे हैं.
2/8

ताजा तस्वीरों में भारती और हर्ष एक-दूसरे की आंखों में डूबे हुए दिख रहे हैं.
3/8

हर्ष ने टोटल फिल्मी अंदाज में भारती का हाथ पकड़े पोज दिए हैं. कपल के बीच की बॉन्डिंग भी जबरदस्त है.
4/8

इस फोटोशूट में भारती और हर्ष ब्लैक व्हाइट कॉम्बिनेशन मैचिंग आउटफिट में नजर आ रहे हैं. दोनों का लुक कमाल है. भारती ब्लैक शिमर ड्रेस में हैं तो हर्ष ने व्हाइट टक्सिडो पहना है.
5/8

भारती ने रविवार विद स्टार परिवार शो में शामिल होने से पहले इंस्टाग्राम पर ये फोटोज शेयर की हैं. शो में भारती अपनी लाजवाब कॉमिक टाइमिंग और जोक्स से सबको एंटरटेन करने पहुंची हैं.
6/8

तस्वीरों में भारती हर्ष को पीछे से गले लगाती दिख रही हैं तो कभी उनसे छिपती हुई. ये टीवी का ये हॉट कपल बेहद क्यूट लग रहा है.
7/8

भारती और हर्ष की लव स्टोरी बहुत कमाल की है. हर्ष ने भारती को साथ काम करते हुए कॉमेडी शो के सेट पर ही प्रपोज मार दिया था. डेटिंग के बाद दोनों ने शादी कर ली थी. फेलियर के वक्त भी भारती और हर्ष एक-दूसरे के सुख दुख के साथी रहे.
8/8

भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया ने दिसंबर 2017 में शादी की थी. दोनों का एक बेटा भी है. कॉमेडियन भारती और हर्ष ने उनके बेटे का नाम लक्ष्य रखा है लेकिन घर पर वे उसे प्यार से ‘गोला’ बुलाते हैं. कपल ‘लक्ष्य’ दिलचस्प फोटो शेयर करते रहते हैं.
Published at : 01 Aug 2022 06:41 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























