एक्सप्लोरर
अबराम खान का ताइक्वांडो कंपटीशन देखने फैमिली संग पहुंचे किंग खान, इस लुक में नजर आए शाहरुख-गौरी और सुहाना
Shah Rukh Khan Family Pics: शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान ताइक्वांडो में चैंपियन रहे हैं. इस बीच अबराम के एक और ताइक्वांडो कंपटीशन देखने के लिए किंग खान की फैमिली एकडेमी पहुंची है.
अबराम खान का कंपटीशन देखने पहुंची खान फैमिली (तस्वीर-मानव मंगलानी)
1/8

हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार शाहरुख खान के छोटे लाड़ले अबराम खान एक ताइक्वांडो प्लेयर हैं. छोटी सी उम्र में अबराम ने ताइक्वांडो में महारथ हासिल कर रखी है. इस बीच अबराम के एक ताइक्वांडो कंपटीशन को देखने के लिए किंग खान फैमिली पहुंची है.
2/8

अबराम के ताइक्वांडो के कंपटीशन से पहले शाहरुख खान की फैमिली की तस्वीरें पैपराजी के कैमरों में कैद हुई हैं.
3/8

इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किंग खान के छोटे बेटे अबराम अपनी मां गौरी खान के साथ दिखाई दे रहे हैं.
4/8

इसके साथ ही शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी अपने छोटे भाई अबराम खान को चियर अप करने पहुंची हैं.
5/8

एक अन्य तस्वीर में आपको अबराम के बड़े भाई आर्यन खान की झलक भी देखने को मिलेगी.
6/8

गौरी और सुहाना इस दौरान शानदार लुक में दिखाई दी हैं. जहां गौरी कैजुएल लुक में तो सुहाना डेनिम जींस और व्हाइट टी शर्ट में जलवा बिखेर रही हैं.
7/8

अबराम खान के ताइक्वांडो कंपटीशन में बेटे की हौसला अफज़ाई करने खुद सुपरस्टार शाहरुख खान भी पहुंचे हैं.
8/8

मालूम हो कि खान फैमिली की ये तस्वीरें किरण ताइक्वांडो एकेडमी के इंटर क्लास कंपटीशन के दौरान की हैं.
Published at : 16 Oct 2022 05:12 PM (IST)
और देखें























