फादर्स डे पर आयरा ने पापा आमिर के लिए इमोशनल वीडियो शेयर किया है

वीडियो आयरा के प्री-वेडिंग और शादी की रस्मों का है

वीडियो में आमिर खान खास मैसेज देते हुए दिख रहे हैं

वीडियो में आमिर ने बताया कि कैसे उनकी बेटी काफी तेजी से बढ़ी हैं

वीडियो में आमिर को बेटी के लिए गाना गाते देखा जा रहा है

वीडियो में आमिर को बेटी का घूंघट ठीक करते देखा जा सकता है

वीडियो में एक्स पत्नी किरण राव को आमिर की शॉल ठीक करते हुए देख सकते हैं

इसके अलावा आमिर ने बेटे और पत्नी संग बाबुल की दुआएं लेती जा जैसे गाने भी गाए

आयरा अक्सर पिता संग अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं

बता दें कि आयरा और नुपुर शिखरे ने इस साल जनवरी में शादी की थी