एक्सप्लोरर
In Pics: इन एक्टर्स के बच्चों ने नहीं चुनी फिल्मों की राह, कोई बना डिजाइनर तो कोई फिटनेस एक्सपर्ट
Stars Kids: आपने अक्सर एक्टर्स के बच्चों को भी बॉलीवुड में आकर स्टार ही बनते देखा होगा, लेकिन यहां कुछ ऐसे सितारे भी हैं जिनके बच्चों ने फिल्मों की राह ना चुनकर किसी और फील्ड में करियर बनाया है.
ये स्टार किड्स हैं फिल्मों से दूर
1/6

रिद्धिमा कपूर – इस लिस्ट का पहला नाम है कपूर खानदान की खूबसूरत बेटी रिद्धिमा कपूर का. जिन्होंने फिल्मों में अपना करियर ना बनाकर ज्वेलरी डिजाइन करना पसंद किया. बता दें कि आज वो इस लाइन में बेहद कामयाब है. कई स्टार्स तो उनकी ज्वेलरी पहनते ही हैं साथ ही ये फिल्मों में भी यूज की जाती है.
2/6

अंशुला कपूर – बोनी कपूर की बड़ी बेटी अंशुला ने भी बॉलीवुड में कदम नहीं रखा. वो एक ब्रांड प्रमोटर होने के साथ-साथ एक बड़ी कंपनी में ऑपरेशनल मैनेजर भी हैं.
3/6

त्रिशला दत्त - संजय दत्त और ऋचा शर्मा की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल बेटी त्रिशला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो भी फिल्मों में न आकर एक साइकोलॉजिस्ट बनी हैं.
4/6

कृष्णा श्रॉफ - जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ एक फिटनेस एक्सपर्ट है और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फिटनेस सेंटर मैट्रिक्स की संस्थापक भी हैं. कृष्णा कई बार ये खुलकर बता चुकी हैं कि उन्हें एक्टिंग में कोई रूचि नहीं है.
5/6

लैला खान - इस लिस्ट में फिरोज खान की बेटी लैला खान का भी नाम शामिल है. लैला एक्ट्रेस नहीं बल्कि एक आर्टिस्ट हैं.जोकि एक से बढ़कर एक पेंटिंग्स बनाती हैं और उनकी ऑक्शन करती हैं.
6/6

नव्या नवेली नंदा – अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली भी फिल्मों से कोसों दूर हैं. वो वुमन डेवलपमेंट इम्पावरमेंट पर काम करती हैं.
Published at : 02 Dec 2022 03:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट


























