दीपिका बाॅलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस है

इनका कोई फिल्मीं बैकग्राउड नहीं है

दीपिका एक स्पोर्ट बैकग्राउड से आती है

एक्ट्रेस के पिता मशहूर बैडमिंटल खिलाड़ी रहे हैं

दीपिका बाॅलीवुड में आने पहले एक बेहतरीन बैडमिंटन प्लेयर रह चुकी हैं

दीपिका का जन्म 5 जनवरी 1986 में डेनमार्क के कोपेनहेगने में हुआ था

दीपिका ने स्कूली पढ़ाई बेंगलुरु के सोफिया हाई स्कूल से की

दीपिका ने समाजशास्त्र में बी ए की डिग्री लेने के लिए दिल्ली के इग्नू में एडमिशन लिया

माॅडलिंग और फिल्मों में करियर बनाने के लिए दीपिका ने काॅलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी

साल 2007 में दीपिका पादुकोण ने फिल्म ओम शांति ओम से बाॅलीवुड में डेब्यू किया था

पहली फिल्म में शाहरुख खान की एक्ट्रेस बनकर उन्होंने सबके दिलों में जगह बना ली थी