आलिया भट्ट अपनी मां सोनी राजदान संग एक इंटरव्यू में पहुंची थीं

इस दौरान उन्होंने बताया कि वो बेटी राहा के लिए सारी प्लानिंग कर चुकी हैं

उन्होंने अपनी मां से ये वादा किया जो गलती उन्होंने 23 में की थी वो गलती राहा को दोहराने नहीं देंगी

23 साल की उम्र में आलिया ने क्या किया था चलिए बताते हैं

प्रेगनेंसी के दौरान एक्ट्रेस लंदन में हार्ट ऑफ स्टोन की शूटिंग के दौरान तीन दिन तक सो नहीं पाईं

एक्ट्रेस अपनी मां से कॉल पर बात नहीं कर पाई थी और इस बात का उन्हें गिल्ट था

23 साल की उम्र में वो एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस थीं और अपने काम को लेकर काफी बीजी रहती थी

23 साल की उम्र में उन्होंने घर छोड़ दिया था उनके पेरेंट्स को पता नहीं होता था आलिया कहां है

आलिया अक्सर शूटिंग में बिजी रहती थीं

अब एक्ट्रेस का कहना है वो राहा को इतनी जल्दी घर नहीं छोड़ने देंगी