सुपरस्टार राम चरण और उपासना कामिनेनी ने जून 2023 में अपनी बेटी का वेलकम किया था

हाल ही में उपासना कामिनेनी ने पोस्टपार्टम डिप्रेशन से जूझने और उबरने को लेकर बात की है

उपासना कोनिडेला ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा

राम चरण पिलर की तरह उनके साथ खड़े रहे

उपासना कोनिडेला ने बताया कि उनके पति राम चरण ने उन्हें पोस्टपार्टम डिप्रेशन से उबरने में मदद की है

उपासना ने कहा मेरे पति मेरे थेरेपिस्ट हैं वह मेरे साथ मेरे माता-पिता के घर चले गए

मैं समझती हूं कि यह सभी माताओं के लिए समान नहीं है

इसलिए उनके लिए ये जरूरी कि वे खुद को प्रॉयरिटी दें और जरूरत पड़ने पर किसी प्रोफेशनल की मदद भी लें

उपासना ने आगे कहा राम चरण के प्यार,उनकी अटेंशन और क्लिन कारा की परवरिश ने मेरे इस फेज को आसान कर दिया

उपासना कोनिडेला और रामचरण फिलहाल पैरेंटिंग एंजॉय कर रहे हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

टीवी पर छाया एक्टर, बॉलीवुड में करना पड़ रहा स्ट्रगल

View next story