एक्सप्लोरर
Trigrahi Yog: मंगल, बुध, शुक्र ग्रह के साथ आने पर बना दुर्लभ त्रिग्रही योग, इन राशियों का चमकेगा भाग्य
Trigrahi Yog Effect: 25 जुलाई की सुबह मंगल, शुक्र और बुध एक साथ सिंह राशि में आ गए हैं. इनके साथ आने पर त्रिग्रही योग बना है जिसका शुभ परिणाम कुछ राशियों को मिल रहा है.
त्रिग्रही योग 2023
1/8

ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की युति का विशेष महत्व होता है. ज्योतिष में तीन ग्रहों की युति को त्रिग्रही योग कहा जाता है. किसी राशि में तीन ग्रहों के एक साथ होने पर यह योग बनता है. इस युति को काफी दुर्लभ माना जाता है.
2/8

25 जुलाई यानी आज मंगल, शुक्र और बुध एक साथ सिंह राशि में आ गए हैं. इनके साथ आने पर त्रिग्रही योग का निर्माण हुजा जिसका शुभ प्रभाव कुछ राशियों पर पड़ रहा है. जानते हैं इस योग से किन राशियों की किस्मत चमकने वाली है.
3/8

मेष- मेष राशि के जातकों के लिए त्रिग्रही योग शुभ साबित होगा. मंगल, शुक्र और बुध के साथ आने पर आपको लोगों का सहयोग मिलेगा. कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारी आपका पूरा सहयोग करेंगे. आपके प्रति उनका व्यवहार बहुत अच्छा रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में कुछ अच्छे बदलाव होने की उम्मीद है. इस योग से आपको भाग्य का भी पूरा साथ मिलेगा. व्यापारी लोग कोई नई डील फाइनल कर सकते हैं. नई नौकरी मिलने की संभावना है.
4/8

वृषभ- वृषभ राशि के जातकों को इस योग से सभी तरह की सुख-सुविधाएं मिलेंगी. करियर और पेशेवर जीवन में आपको भाग्य का साथ मिलेगा. इस दौरान आप नई नौकरी की शुरुआत भी कर सकते हैं. विदेश में काम करने के बेहतरीन अवसर मिलने की संभावना है. जो व्यापारी अपना व्यवसाय बढ़ाने की सोच रहे हैं, उनके लिए यह योग शुभ परिणाम लेकर आया है. आपकी रुचि अध्यात्म की ओर बढ़ेगी.
5/8

तुला- तुला राशि के जातकों को करियर के क्षेत्र में त्रिग्रही योग का लाभ मिलेगा. आपको आय के बेहतरीन अवसर मिलेंगे. कुछ अच्छे प्रोजेक्ट भी आपके हाथ आ सकते हैं. इन तीन ग्रहों की युति से आपकी कुंडली में धन लाभ के योग बन रहे हैं. आपको समृद्धि प्राप्त होगी और समाज में आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा. इस राशि के जातकों के विदेश यात्रा पर जाने के योग भी बन रहे हैं.
6/8

वृश्चिक- वृश्चिक राशि वालों के लिए दुर्लभ त्रिग्रही योग बहुत फलदायी रहने वाला है. कार्यक्षेत्र पर सहकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों के बीच आपके मान-सम्म्मान में बढ़ोतरी होगी. सरकारी राजनयिक या प्रशासनिक अधिकारी लोगों को इस योग का जबरदस्त लाभ मिलने वाला है. इस समय आपको विदेश से भी अच्छे प्रोजेक्ट और अवसर प्राप्त होंगे. विदेश जाने का मौका भी आपको मिल सकता है.
7/8

कुंभ- कुंभ राशि के लिए यह त्रिग्रही योग अत्यंत लाभदायक साबित होगा. इस समय शुरू किया गया कोई भी प्रोजेक्ट, काम या व्यापार आपको अच्छा लाभ देगा. इस योग से आपको धन और संपन्नता मिलेगी. व्यापारियों को इस समय बड़ा मुनाफा मिलने की संभावना है. इस राशि के लोग नौकरी छोड़कर अपना खुद का व्यापार भी शुरू करने का विचार कर सकते हैं. आपको अचानक से धन मिलने की संभावना है. जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा.
8/8

मीन- मीन राशि के जातक कार्यक्षेत्र में बेहतरीन काम के लिए सराहना प्राप्त करेंगे. आपके पद- प्रतिष्ठा में सुधार होने की प्रबल संभावना है. कार्यक्षेत्र में आपको अपने काम की वजह से लोकप्रियता प्राप्त होगी. इस योग के प्रभाव से आप सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने में सफल होंगे. आप आसानी से अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर सकेंगे.
Published at : 25 Jul 2023 05:00 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
स्पोर्ट्स























