Kota Factory Season 3 Netflix पर हो Release हो चुकी है और अगर हम Cast की बात करें तो Jitendra Kumar Aka Jeetu Bhaiya Lead Role में फिर से आएंगे नजर, कहानी ऐसी है कि हर कोई उस से Relate कर पा रहा है जैसे वो अपनी ही कहानी हो या अपने आस पास ऐसा कुछ हुआ हो, Emotional कर देने वाली ये Series की Writing कमाल की है और इसकी Direction कमाल की और यही खास बात है TVF की जो Continuously अच्छे-अच्छे Content Audience तक पहुंचा रहे हैं, Kota Factory 3 में Jeetu Bhaiya का दिखेगा अलग अंदाज, थोड़े परेशान नजर आ रहे हैं इस बार, Tillotama Shome Pooja Didi बनकर आई हैं और एक Established Web Series में जिस तरह उन्होंने Entry की है उससे Definitely Audience का दिल जीत लिया है, बाकी सभी Actors ने भी Series में कमाल का काम किया है