ज्येष्ठ माह में पड़ने वाली निर्जला एकादशी को साल की सबसे बड़ी एकादशी माना जाता है.



निर्जला एकादशी का व्रत आज 18 जून 2024, मंगलवार के दिन रखा जा रहा है.



निर्जला एकादशी का व्रत बिना जल और अन्न के रखा जाता है.



इस व्रत को सूर्योदय से रखा जाता है और अगले दिन सूर्योदय के बाद व्रत का पारण किया जाता है.



जानते हैं निर्जला एकादशी व्रत को कैसे खोले,



निर्जला एकादशी व्रत के अगले दिन, यानि पारण करने वाले दिन पर,सुबह स्नान के बाद सूर्य को अर्घ्य दें.



सूर्योदय के बाद जरुरतमंदों को अन्न, वस्त्र और जल का दान करें.



फिर नींबू पानी पीकर व्रत समाप्त करें या व्रत का पारण करें.



व्रत का पारण करते समय पहले हल्का भोजन ही करें.