हिंदू धर्म में जैसे कई देवी-देवता हैं, उसी तरह हर धर्म और संप्रदाय में विभिन्न देवता हैं.

बात करें प्राचीन ग्रीस (यूनानी धर्म) की तो, बहुदेववादी धर्म में कई देवी-देवता थे.

प्रत्येक देवता चाहे वह बड़ा हो या छोटा, सबका अपना विशेष प्रभाव होता था.

यूनान के असंख्य देवताओं में सबसे बड़े देवता जीउस या ज्यूस हैं.

जीउस (Zeus) यूनान के प्रचीन देवता थे, जिनका प्रभाव क्षेत्र दूरगामी था.

इसका नाम इंडो यूरोपीयन शब्द से निकला है, जिसका अर्थ दिन और आसमान है.

कास्य युग के जीउस मौसम देवता थे, जिनका संबंध बारिश, बिजली और गरज से था.

यूनानियों के देवता जीउस हिंदुओं के देवता इंद्र के समान ही सभी देवताओं के राजा थे.