एक्सप्लोरर
Surya Gochar 2023: नीच राशि में हुआ सूर्य का गोचर, एक माह तक ये राशियां रहेंगी परेशान
Surya Gochar 2023: सूर्य का गोचर अपनी नीच राशि तुला में हुआ है. तुला में पहले से ही मंगल और केतु हैं. ऐसे में सूर्य के तुला में गोचर करने से क्रूर त्रिग्रही योग बना है, जो कई राशि के लिए अशुभ रहेगा.
सूर्य गोचर 2023
1/6

सूर्य आज 18 अक्टूबर 2023 को कन्या राशि से निकलकर अपनी नीच राशि तुला में प्रवेश कर चुके हैं. ज्योतिष के अनुसार, सूर्य गोचर कर तुला राशि के लग्न भाव में रहेंगे, जहां पहले से ही मंगल और केतु भी हैं. इसलिए इसे क्रूर त्रिग्रही योग कहा जा रहा है.
2/6

सूर्य के गोचर से क्रूर त्रिग्रही योग बनने के कारण इसका नकारात्मक प्रभाव कई राशियों पर पड़ेगा और ये राशियां पूरे एक माह तक परेशान रहेंगी. आइये जानते हैं इन राशियों के बारे में.
3/6

मेष राशि (Aries): सूर्य के गोचर से मेष राशि के लोग पूरे एक माह तक परेशान रहेंगे. परिवार कलह-क्लेश और करियर में कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए इस समय वाद-विवाद की स्थिति से बचना ही आपके लिए बेहतर रहेगा. अगर किसी यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो बहुत जरूरी न होने पर यात्रा को टालना ही बेहतर रहेगा. इस समय साझेदारी में किए गए बिजनेस में भी समस्याएं आएंगी.
4/6

तुला राशि (Libra): सूर्य का गोचर आपकी राशि में ही हुआ है. इससे तुला राशि वालों की परेशानियां भी इस समय बढ़ सकती है. कार्यक्षेत्र में काम को लेकर दबाव और कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. इस समय तनाव की स्थिति रहेगी और मन भी परेशान रहेगा.
5/6

कन्या राशि (Virgo): सूर्य के तुला राशि में गोचर करने से कन्या राशि वालों को सेहत संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए इस समय खान-पान आदि का विशेष ध्यान रखें और जरूरत पड़ने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
6/6

वृषभ राशि (Taurus): वृषभ राशि वालों को भी सूर्य का गोचर एक महीने तक परेशान करेगा. इस समय करियर, नौकरी और व्यापार में समस्याएं होंगी और किसी कार्य को करने के लिए अधिक मेहनत करना पड़ेगा. आर्थिक रूप में भी स्थिति कमजोर रहेगी और सेहत से जुड़ी बीमारियां भी इस समय परेशान कर सकती हैं. ऐसे में इस समय आपको थोड़ा संभलकर चलने की जरूरत है.
Published at : 18 Oct 2023 05:10 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























