By: ABP News Bureau | Updated at : 10 Apr 2017 06:31 PM (IST)
फाइल फोटो
इलाहाबाद: यूपी की योगी सरकार में महिला कल्याण और पर्यटन विभाग की कैबिनेट मंत्री बनाई गईं डॉ रीता बहुगुणा जोशी नई ज़िम्मेदारी मिलने के बाद आज पहली बार अपने गृह नगर इलाहाबाद पहुंची. इलाहाबाद पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जगह-जगह उनका स्वागत किया.

भर्तियों की जांच सीबीआई से कराए जाने का वादा
रीता बहुगुणा जोशी के स्वागत में कहीं फूल बरसाए गए तो कहीं ढोल-नगाड़ों के बीच उनका अभिनंदन किया गया. इस मौके पर उन्होंने लोगों से अपनी सरकार की प्राथमिकताओं को गिनाया तो साथ ही यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन में पिछली सरकार में हुई भर्तियों की जांच सीबीआई से कराए जाने का वायदा भी किया.
वादों को सालभर में ही पूरा करने की कोशिश करेंगी सरकार
उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कहा कि कैबिनेट की अगली बैठक में वह कमीशन की भर्तियों की सीबीआई जांच का प्रस्ताव रखेंगी और खुद भी इसके लिए पैरोकारी करेंगी. अपने घर पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि नई सरकार चुनाव के वक्त जनता से किये गए वायदों को साल भर में ही पूरा करने की कोशिश करेंगी.
गरीबों और किसानों की परेशानियों को लेकर बेहद संवेदनशील है सरकार
रीता जोशी ने दावा किया कि उनकी सरकार गरीबों और किसानों समेत सभी की परेशानियों को लेकर बेहद संवेदनशील है और लगातार ज़रूरी कदम उठा रही है. उनके मुताबिक़ बीस दिन में ही सरकार के कामों का असर लोगों के बीच अभी से दिखने लगा है. रीता जोशी का कहना है कि उनकी सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर है.
हरियाणा के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, दो IPS और 6 HPS अधिकारियों के हुए तबादले
नए साल के पहले दिन भीड़ से भरी दिल्ली, CP के हनुमान मंदिर में 2km लंबी लाइन, घूमने-फिरने निकले लोग
MP: मंदसौर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, मकान में कारोबारी दंपती समेत 3 की गोली लगने से मौत
मुंबई में बारिश से हुआ नए साल का स्वागत, अचानक पलटा मौसम और बढ़ गई ठंड
Delhi Weather: नए साल पर ठिठुरी दिल्ली, 6 साल में सबसे ठंडा दिन, शीतलहर के साथ बारिश बढ़ाएगी और सर्दी
PMC Election: शिवसेना नेता का एबी फॉर्म छीनकर निगल गए एकनाथ शिंदे के ही उम्मीदवार, गजब है यह महानगरपालिका चुनाव
नए साल के पहले दिन हो गई बारिश! यूपी-दिल्ली, बिहार से राजस्थान तक मौसम कैसा? जानें
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अफगानिस्तान की कप्तानी कौन करेगा, हो गया फैसला, टीम में इस मिस्ट्री स्पिनर को नहीं मिली जगह
TMMTMTTM BO Day 7: बुरी तरह पिटी 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी', रिलीज के 7 दिन बाद भी 30 करोड़ तक नहीं कमा पाई फिल्म