By: एबीपी न्यूज़/एजेंसी | Updated at : 18 Nov 2016 08:03 PM (IST)
लखनऊ/नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी से निकाले गए प्रोफेसर रामगोपाल यादव की 25 दिन बाद घर वापसी पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को कहा कि यह परिवार और पार्टी में मचे घमासान की लीपापोती हैं. वहीं, एसपी से राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा कि रामगोपाल तो पार्टी के 'इनसाइडर' हैं और वह 'आउटसाइडर' व्यक्ति हैं.

रामगोपाल की वापसी महज एक लीपापोती
दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी और मुलायम परिवार दो खेमों में बंटा है. वह एकजुटता का कितना भी दिखावा कर लें, लेकिन पार्टी अखिलेश और शिवपाल खेमों में बंटी है. रामगोपाल की वापसी महज एक लीपापोती है कि सब कुछ ठीक है.
चुनावों में बीजेपी को पहुंचेगा फायदा मायावती ने मुस्लिमों को सचेत करते हुए कहा, "समाजवादी पार्टी का मुख्य यादव वोट मुलायम परिवार में चल रहे कलह की वजह से दो खेमों में विभाजित हो जाएगा, जिससे आने वाले चुनावों में बीजेपी को फायदा पहुंचेगा."
रामगोपाल को पुराने पदों पर भी कर दिया बहाल आपको बता दें कि एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने गुरुवार को एक पत्र जारी कर रामगोपाल के 6 साल के निष्कासन को तत्काल प्रभाव से खत्म करते हुए उनकी वापसी कराई है. रामगोपाल को उनके पुराने पदों पर भी बहाल कर दिया गया है.

'नेताजी बड़े दिलवाले हैं, वह पार्टी के बाप हैं' इधर, रामगोपाल यादव की पार्टी में वापसी के बाद एसपी के राज्यसभा सांसद और रामगोपाल के धुर विरोधी अमर सिंह ने कहा कि "ये नेताजी की पार्टी है. वह अपनी मर्जी से किसी को भी निकाल सकते या वापस ले सकते हैं. नेताजी बड़े दिलवाले हैं, वह पार्टी के बाप हैं. उनके फैसले को कौन चुनौती दे सकता है."
'मैं आउटसाइडर हूं, आउटसाइडर रहूंगा' उन्होंने कहा, "रामगोपाल ने कहा था कि अमर सिंह को पार्टी से निकाल दिया जाएगा. मैं एक बार निकाला जा चुका हूं, दोबारा निष्कासन के लिए तैयार हूं. रामगोपाल इनसाइडर हैं, वह हमेशा इनसाइडर ही रहेंगे और मैं आउटसाइडर हूं, आउटसाइडर रहूंगा."
उत्तराखंड की धरती से आतंक के अध्याय का अंत, 29 साल में 57 मुकदमे, ऐसी थी विनय त्यागी की क्राइम कुंडली
छत्तीसगढ़ के 53 नगरीय निकायों में ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स सुविधा, अब घर बैठे होगा भुगतान
UP में SIR में 2.89 करोड़ मतदाताओं के कटेंगे नाम, लखनऊ में सबसे ज्यादा 12 लाख, जानें जिलेवार आंकड़े
'बडे-बड़े मुस्लिम देशों में PM मोदी को...', अजमेर दरगाह के सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती का बड़ा बयान
उत्तराखंड: विनय त्यागी की कस्टडी में मौत पर बहन ने उठाए सवाल, '700 करोड़ के राज' के चलते मर्डर!
ऑपरेशन सिंदूर के जख्मों से उबरा पाकिस्तान! नूर खान एयरबेस पर शहबाज-मुनीर ने किया UAE के राष्ट्रपति का स्वागत
केविन पीटरसन और दिनेश कार्तिक ने मेलबर्न की पिच पर उठाए सवाल, 2 दिन के अंदर खत्म हुआ टेस्ट मैच; गिरे 36 विकेट
Year Ender 2025: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए ये साल रहा बेहद खास, इन सितारों के घर बजी शादी की शहनाई
Rule Change: आधार से कार की कीमतों तक, 1 जनवरी 2026 से होंगे कई बड़े बदलाव, जानें आप पर क्या होगा असर