By: ABP News Bureau | Updated at : 16 Oct 2016 11:23 PM (IST)
आगरा: यूपी में 2017 में विधानसभा चुनाव होने वाले है. इसे लेकर सभी राजनीतिक दल पूरी तरह से तैयारियों में जुट गए हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रिय लोक दल के महासचिव और मथुरा से लोकसभा सांसद रहे जयंत चौधरी पद यात्रा पर निकले हुए हैं. रविवार को इसी क्रम में जयंत चौधरी फतेहपुर सीकरी स्थित हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर पहुंचे. दरगाह पहुंचकर जयंत चौधरी ने मत्था टेका और चादरपोशी की.

कार्यकर्ताओं के साथ जमकर ली सेल्फी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पद यात्रा पर निकले राष्ट्रिय लोक दल के महासचिव जयंत चौधरी ने दरगाह पर पहुंचने के बाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ जमकर सेल्फी भी ली.
इस दौरान आरएलडी कार्यकर्ता अपने नेता साथ सेल्फी लेने के बाद काफी खुश नजर आएं. आपको बता दें कि आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने दरगाह में मत्था टेकने के बाद चादरपोशी की और दुआ भी मांगी.
चादरपोशी के बाद जयंत चौधरी फतेहपुर सीकरी स्मारक पहुंचे. और यहां करीब 45 मिनट रुकने के बाद वह और आरएलडी कार्यकर्ताओं के साथ फतेहपुर सीकरी के आस-पास के गांवों में भ्रमण पर निकल गए.
भ्रष्टों का गढ़ बन गया है नोएडा: जयंत चौधरी
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी कहा कि नोएडा भ्रष्टाचारियों का गढ़ बन गया है, यहां पर भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है. भ्रष्टाचारियों को सरकार का संरक्षण मिला हुआ है. आगरा में पदयात्रा और जनसभा को संबोधित करने जा रहे जयंत थोड़ी देर के लिए महामाया फ्लाईओवर पर रुके, जहां उनका स्वागत पार्टी के नोएडा महानगर अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय लोकदल पूरी ताकत के साथ संघर्ष करता रहेगा.

किसानों की सच्ची हितैषी है RLD
आरएलडी के नोएडा महानगर अध्यक्ष आर.बी. शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राष्ट्रीय लोकदल पार्टी किसानों की सच्ची हितैषी पार्टी है, जो किसानों के अधिकारों के लिए सदैव संघर्ष करती रही है, जबकि दूसरी पार्टियां किसानों के साथ केवल राजनीति ही करती आ रही है.
किसानों के हितों के लिए हमेशा करते रहेंगे संघर्ष
उन्होंने कहा कि आज किसानों को अपनी मूलभूत जरूरतों के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ रहा है. वर्तमान में चल रही सरकारें किसानों की जरूरतों को भी पूरा करने मे असफल होती दिख रही हैं, जिस कारण किसानों मे सरकारों के प्रति असंतोष उत्पन्न हो रहा है. उन्होंने कहा कि वे किसानों के हितों के लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे.
यूपी में गुंडों, चोरों और असामाजिक तत्वों का बोलबाला
शर्मा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज प्रदेश में गुंडों, चोरों और असामाजिक तत्वों का बोलबाला है. दिनदहाड़े चोरी-डकैती जैसी घटनाएं आम हो गई हैं, लेकिन प्रदेश सरकार इन पर लगाम लगाने में असमर्थ दिखाई दे रही है.
'मैं PM मोदी का...', बीजेपी की तारीफ वाले बयान पर दिग्विजय सिंह ने दी ये सफाई
मुजफ्फरनगर: 'तिलक लगाकर मीट...', राकेश टिकैत के बयान से मचा बवाल, बोले- इनपर सुताई अभियान चलेगा
'बीजेपी में जमीनी कार्यकर्ता शीर्ष तक...', दिग्विजय सिंह के पोस्ट से मची हलचल, PM मोदी का किया जिक्र
उधम सिंह नगर में गरजा प्रशासन का बुलडोजर, मलबे में तब्दील हुई सरकारी जमीन पर बनी अवैध मजार
'राजद के विधायक हमारे संपर्क में हैं’, RJD के दावों पर मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा पलटवार
SIR प्रक्रिया में बीजेपी विधायक के भाई के परिवार का कटा वोट, मतदाता लिस्ट से नाम हुए गायब
'भारत पर सब टूट पड़ते...' 2 दिन के अंदर खत्म हुआ मेलबर्न टेस्ट; पिच पर भड़के इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन
तस्वीर की शेयर, खास मैसेज में लिखा 'सुपर ह्यूमन', कैटरीना कैफ ने सलमान खान को यूं विश किया बर्थडे
देहरादून में त्रिपुरा के छात्र की बेरहमी से हत्या, मृतक का भाई बोला, 'चाइनीज-चिंकी कह रहे थे'