By: ABP News Bureau | Updated at : 07 Oct 2016 08:33 PM (IST)
इलाहाबाद: इलाहाबाद में आज मुहर्रम का लंगर पाने का इंतजार कर रहे अकीदतमंदों पर पुराने मकान की दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई. हादसे में नौ बच्चों समेत एक दर्जन से ज़्यादा श्रद्धालु घायल भी हुए हैं. घायलों में तीन बच्चों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.

मुहर्रम का जुलूस निकलने के बाद चल रहा था लंगर
आपको बता दें कि यह हादसा इलाहाबाद शहर से करीब तीस किलोमीटर दूर यमुनापार के दांदूपुर इलाके की है. यहां आज दोपहर को मुहर्रम का जुलूस निकलने के बाद लंगर चल रहा था.
लंगर यानी प्रसाद पाने के लिए गांव के दर्जनों लोग जुटे हुए थे. इनमें बच्चों की तादात ज़्यादा थी. जल्द लंगर पाने की चाहत में तमाम बच्चे एक मकान की बाहरी दीवार पर चढ़ गए थे. यह दीवार काफी पुरानी थी.
दीवार गिरते ही मच गई चीख-पुकार
ज़्यादा बच्चों के चढ़ने के बाद पुरानी दीवार अचानक गिर पडी. इससे दीवार पर चढ़े और इससे सटकर खड़े बच्चे और दूसरे लोग मलबे के नीचे दब गए. दीवार गिरते ही वहाँ चीख - पुकार मच गई. गांव के लोग इकट्ठे राहत व बचाव के काम में जुट गए.
एक दर्जन से ज़्यादा लोग ज़ख़्मी
कुछ ही देर में पुलिस और एम्बुलेंस भी मौके पर पहुँच गई. मलबे में दबे होने से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे में एक दर्जन से ज़्यादा लोग ज़ख़्मी हो गए. घायलों में नौ बच्चे हैं. इनमे तीन की हालत नाजुक है. घायलों का इलाज पड़ोस के अलग अलग अस्पतालों में चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक़ जिस मकान की दीवार गिरने से यह हादसा हुआ है, वह काफी पुराना था और बाहरी दीवार काफी जर्जर हो चुकी थी. गाँव के लोग दीवार की हालत से बखूबी वाकिफ थे, लेकिन इसके बावजूद किसी ने भी बच्चों को वहां चढ़ने से नहीं रोका.
उत्तराखंड की धरती से आतंक के अध्याय का अंत, 29 साल में 57 मुकदमे, ऐसी थी विनय त्यागी की क्राइम कुंडली
छत्तीसगढ़ के 53 नगरीय निकायों में ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स सुविधा, अब घर बैठे होगा भुगतान
UP में SIR में 2.89 करोड़ मतदाताओं के कटेंगे नाम, लखनऊ में सबसे ज्यादा 12 लाख, जानें जिलेवार आंकड़े
'बडे-बड़े मुस्लिम देशों में PM मोदी को...', अजमेर दरगाह के सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती का बड़ा बयान
उत्तराखंड: विनय त्यागी की कस्टडी में मौत पर बहन ने उठाए सवाल, '700 करोड़ के राज' के चलते मर्डर!
ऑपरेशन सिंदूर के जख्मों से उबरा पाकिस्तान! नूर खान एयरबेस पर शहबाज-मुनीर ने किया UAE के राष्ट्रपति का स्वागत
केविन पीटरसन और दिनेश कार्तिक ने मेलबर्न की पिच पर उठाए सवाल, 2 दिन के अंदर खत्म हुआ टेस्ट मैच; गिरे 36 विकेट
Year Ender 2025: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए ये साल रहा बेहद खास, इन सितारों के घर बजी शादी की शहनाई
Rule Change: आधार से कार की कीमतों तक, 1 जनवरी 2026 से होंगे कई बड़े बदलाव, जानें आप पर क्या होगा असर