News
News
टीवीabp shortsABP शॉर्ट्सवीडियो पॉडकास्ट
X

अब समाजवादी पार्टी ऑफिस नहीं जाएगी टीम अखिलेश!

Share:

लखनऊ: टीम अखिलेश अब समाजवादी पार्टी ऑफिस नहीं जाएगी. पार्टी में मचे घमासान की बात अब बहुत बढ़ गयी है. मामला तो जैसे आर या फिर पर जैसा हो गया है. मुलायम के घर का झगड़ा अब सड़क पर है. चाचा और भतीजे की अनबन से समाजवादी पार्टी दो खेमों में बंट गई है. लखनऊ से लेकर गांव-गांव तक पार्टी के कार्यकर्ता अब या तो अखिलेशवादी हैं या फिर शिवपालवादी. समाजवादी तो अब कोई रहा ही नहीं.

अपना टिकट नहीं बचा पाए मेरठ के अतुल प्रधान

एक-दूसरे के टिकट काटने और बांटने का खेल भी तेज हो गया है. शिवपाल यादव की पहली ही लिस्ट में अखिलेश यादव के कई लोगों के विकेट गिर गए. मेरठ के अतुल प्रधान तक अपना टिकट नहीं बचा पाए. वे पार्टी के छात्र सभा के अध्यक्ष रह चुके है. उन्हें बीजेपी विधायक संगीत सोम के खिलाफ मैदान में उतारा गया था. बचाने की तो छोड़िये. अखिलेश को अतुल के टिकट कटने का पता तब चला जब सब जान चुके थे.

"सब साथ रहेंगे और हिम्मत नहीं हारेंगे"

अखिलेश यादव भी अब आगे बढ़ जाने के मूड में है. हाल में ही अपने घर पर उन्होंने अपने समर्थकों की मीटिंग बुलाई. तय हुआ "सब साथ रहेंगे और हिम्मत नहीं हारेंगे." टीम अखिलेश के लोग अब समाजवादी पार्टी के ऑफिस नहीं जाएंगे. उनके लिए एक नया ठिकाना बन गया है. समाजवादी पार्टी ऑफिस के पीछे जनेश्वर मिश्रा ट्रस्ट का दफ्तर टीम अखिलेश का नया पता होगा. पार्टी के एक बड़े नेता ने बताया अगले हफ्ते अखिलेश इसका उदघाटन करेंगे. इसके बाद से उनके समर्थक नेताओं का यही अड्डा होगा.

दो साल पहले बनाया था जनेश्वर मिश्रा ट्रस्ट

यूपी का मुख्यमंत्री बनने के बाद अखिलेश यादव ने दो साल पहले जनेश्वर मिश्रा ट्रस्ट बनाया था. वे खुद इसके अध्यक्ष बने और अपने करीबी नेता राजेंद्र चौधरी को उपाध्यक्ष बनाया. सुनील यादव, नईमुल हसन और सांसद धर्मेंद्र यादव जैसे टीम अखिलेश के नेता इस ट्रस्ट के सदस्य बनाये गए. बीच में कुछ ऐसे लोग भी ट्रस्ट से बाहर किये गए, जिन पर अखिलेश यादव का भरोसा नहीं रहा. भगवती सिंह और नारद राय जैसे नेताओं को ट्रस्ट से हटा दिया गया. अखिलेश के समर्थक कुछ और नेताओं को भी ट्रस्ट में लाया जा रहा है. इसी जगह चुनाव के लिए अखिलेश यादव का नया वार रूम बनेगा.

नेताओं और कार्यकर्ताओं की लिस्ट

खबरों के मुताबिक उनके ही करीबी लोग इसके कर्ताधर्ता होंगे. हर विधान सभा क्षेत्र से नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक लिस्ट बनाई जा रही है. जो अखिलेश के इशारे पर काम करेंगे. आपको बता दें कि शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव के समर्थक सात नेताओं के समाजवादी पार्टी में जाने पर रोक लगा दी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनते ही शिवपाल ने इन सबको बाहर कर दिया था. इनमे से चार तो पार्टी के एमएलसी है. लेकिन काम काज के सिलसिले में इनका पार्टी दफ्तर आना जाना लगा रहा.

अपने नेता की 'ब्रांडिंग' पर मंथन कर रही है टीम अखिलेश

शिवपाल को पता चला तो उन्होंने इनके ऑफिस जाने पर बैन लगा दिया. बस यहीं से 'अलग इंतजाम' पर काम शुरू हो गया. पार्टी के प्रवक्ता रहे राजेन्द्र चौधरी को फिलहाल इन सब काम के लिए हेड बना दिया गया है. अगले चुनाव के लिए टीम अखिलेश इन दिनों अपने नेता की 'ब्रांडिंग' पर मंथन कर रही है. ऑडियो, वीडियो, फिल्म, रेडियो से लेकर होर्डिंग और बैनर तक पर काम चल रहा है. एक हेल्पलाईन बनाने की भी योजना है. जिसके जरिये कोई भी कार्यकर्ता अखिलेश यादव तक अपनी बात पहुंचा सकता है.

अखिलेश के खेमे में है MLC एसआरएस यादव

अखिलेश यादव ने 3 अक्टूबर से रथयात्रा पर जाने का एलान किया था. लेकिन घर के झगडे ने उन्हें रोक दिया. लेकिन अब फिर से तैयारी शुरू हो गयी है. नवरात्रि के शुभ मुहूर्त में अखिलेश के जनेश्वर मिश्रा ट्रस्ट ऑफिस के उदघाटन के बाद काम तेज हो जाएगा. खबर है कि समाजवादी पार्टी ऑफिस का काम काज देखने वाले कई लोग पाला बदलने का मन बना चुके है. ऑफिस इन्चार्ज का काम देख रहे एमएलसी एसआरएस यादव अब अखिलेश के खेमे में है.

लकीर के 'लक्ष्मण रेखा' को लांघने का इंतजार

टीम अखिलेश की तैयारी अपने नेता की छवि के सहारे आगे बढ़ने की है. लेकिन इस तैयारी में वे शिवपाल यादव की समाजवादी पार्टी से कोई नाता नहीं रखना चाहते समाजवादी पार्टी अब तक डेढ़ सौ से अधिक उम्मीदवारों का टिकट फाइनल कर चुकी है. लेकिन अखिलेश यादव उन्ही नेताओं के लिए 'मन' से वोट मांगेंगे जो उनके 'अपने' है. समाजवादी पार्टी में एक लकीर तो खींच चुकी है. सबको पता है कौन इधर है और कौन उधर. बस इन्तजार है लकीर के 'लक्ष्मण रेखा' को लांघने की.

Published at : 04 Oct 2016 05:10 PM (IST) Tags: mulayam singh yadav 2017 UP election Akhilesh Yadav Samajwadi Party Clash Office blog uttar Pradesh
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

यह भी पढ़ें

मुंबई में कबूतरों को दाना डालने वाले व्यापारी पर 5 हजार का जुर्माना, देश में पहली बार हुई सजा

मुंबई में कबूतरों को दाना डालने वाले व्यापारी पर 5 हजार का जुर्माना, देश में पहली बार हुई सजा

अंकिता भंडारी हत्याकांड में आया नाम तो दुष्यंतम कुमार गौतम ने दी सफाई, जानें क्या बोले BJP नेता

अंकिता भंडारी हत्याकांड में आया नाम तो दुष्यंतम कुमार गौतम ने दी सफाई, जानें क्या बोले BJP नेता

अलीगढ़ में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग, AIMIM नेता बोले- माहौल खराब करने की है कोशिश

अलीगढ़ में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग, AIMIM नेता बोले- माहौल खराब करने की है कोशिश

वाह Taj नहीं कहां है ताज बोलिए! घने कोहरे में ताजमहल हुआ गायब, सैलानी नहीं कर पा रहे दीदार

वाह Taj नहीं कहां है ताज बोलिए! घने कोहरे में ताजमहल हुआ गायब, सैलानी नहीं कर पा रहे दीदार

मुंबई पुलिस ने सलमान खान के मैनेजर की हटाई सिक्योरिटी, हंसल मेहता की सुरक्षा भी ली वापस

मुंबई पुलिस ने सलमान खान के मैनेजर की हटाई सिक्योरिटी, हंसल मेहता की सुरक्षा भी ली वापस

टॉप स्टोरीज

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: मिहिर और तुलसी का होगा महामिलन? नॉयना को अपने फैसले पर होगा पछतावा

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: मिहिर और तुलसी का होगा महामिलन? नॉयना को अपने फैसले पर होगा पछतावा

खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध? जेलेंस्की ने पीस प्लान को लेकर दिया बड़ा अपडेट; ट्रंप के साथ जल्द होगी मुलाकात

खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध? जेलेंस्की ने पीस प्लान को लेकर दिया बड़ा अपडेट; ट्रंप के साथ जल्द होगी मुलाकात

DSP दीप्ति शर्मा ने रच डाला इतिहास, ऐसा करने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बनीं

DSP दीप्ति शर्मा ने रच डाला इतिहास, ऐसा करने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बनीं

सपने में चिल्लाने पर भी क्यों नहीं निकलती है आवाज, क्या है इसके पीछे का साइंस

सपने में चिल्लाने पर भी क्यों नहीं निकलती है आवाज, क्या है इसके पीछे का साइंस