By: ABP News Bureau | Updated at : 06 Sep 2016 11:41 AM (IST)
अमरोहा: दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आये ''कोठा किंग'' आफाक के राजनीतिक रिश्तों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति में तूफान पैदा कर दिया है. आफाक के साथ यूपी सरकार के मंत्रियों की तस्वीरों ने उनके विरोधियों को बैठे बिठाये समाजवादी पार्टी के खिलाफ एक मुद्दा दे दिया है. कांग्रेस इसे चुनावी मुद्दा बनाने की बात कर रही है तो अमरोहा के बीजेपी सांसद कंवर सिंह तंवर ने केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस से उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों के साथ आफाक के रिश्तों की जाँच की मांग कर दी है.

मिशन 2017 को पश्चिमी यूपी में लग सकता है झटका
अमरोहा लोक सभा से बीजेपी सांसद कंवर सिंह तंवर और रामपुर व अमरोहा के कांग्रेस नेताओं ने भी समाजवादी पार्टी के नेताओ पर आफाक को संरक्षण देने के गंभीर आरोप लगाये हैं. लेकिन समाजवादी पार्टी के नेता डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं और उनका कहना है की उन्हें नहीं मालूम था की आफाक इस तरह के गंदे काम करता है. पार्टी के किसी भी नेता से आफाक के रिश्ते नहीं हैं बल्कि उन्हें बदनाम करने की विरोधियों की ये एक साजिश है. वहीँ इस मुद्दे पर इलाके के लोगो का मानना है की आफाक से रिश्तों का मुद्दा आने वाले विधान सभा चुनावो में गरमा सकता है और इस से अखिलेश के मिशन 2017 को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में झटका लग सकता है.
बहुत बड़ा सेक्स स्कैंडल है ये अमरोहा के सांसद कंवर सिंह तंवर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये बहुत बड़ा सेक्स स्कैंडल है इसमें उत्तर प्रदेश सरकार के बहुत बड़े कद्दावर नेता इसके साथ मिले हुए हैं जो कद्दावर नेता है पुलिस उस पर हाथ नहीं डाल रही है. यहां हजारों लड़कियां जो उत्तर प्रदेश से गायब हुई है ये बहुत बड़े स्तर पर चैनल है इनका बहुत जल्दी ये राईस बना है ये यहां से ले जाकर लड़कियों को विदेशों तक में बेचते हैं.
इसके साथ ही बीजेपी सांसद ने ये भी आरोप लगाया कि इसमें जो प्रदेश सरकार के बहुत बड़े बड़े मंत्री शामिल हैं, इनकी भी जाँच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि, मैं दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार के मंत्रियों से भी कहना चाहता हूँ की इसकी जाँच हो और यहाँ से बहुत सारी लड़कियां गायब हैं मेरे पास बहुत से माँ बाप ने शिकायत की है पूरे यूपी से बहुत सारी लड़कियां गायब हैं ये बहुत बड़ा स्कैंडल है. इसमें काफी लोग हैं और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री इन्वाल्व हैं. मै लगा हुआ हूँ पूरे मामले को देख रहा हूँ और इसकी शिकायत करूँगा इस पूरे मामले की जाँच होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि, चुनाव में जनता सब जानती है मुझे मालूम है यहाँ से बहुत सी गरीब बच्चियां गायब हैं उन्हें उठाया गया है यहाँ यूपी पुलिस मदद नहीं करती है थाने में बच्चियों के गायब होने की रिपोर्ट पुलिस नहीं लिखती और घर वालों से कह देती है की ढूँढ लो अपनी बच्ची को. अरे माता पिता उन्हें कहां ढूंढ लें ? पुलिस मदद नहीं करती है. यूपी में गुंडा राज है. ये जो आफाक पकड़ा गया है ये समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ है. पार्टी के कई बड़े नेता इस से जुड़े हुए हैं मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता ये सब आपस में मिले हुए हैं. और अब इनकी पोल खुल रही है. समाज में जो ये गलत लोग हैं इन्हें पकड़ कर सरकार इनसे पूछताछ करे और इनकी जाँच होनी चाहिए गलत काम करने वालों को जेल में डाला जाना चाहिए यहाँ इनके बड़े बड़े फार्म हॉउस हैं.
आखिर उनका आफाक से क्या रिश्ता है?
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्प संख्यक विभाग के प्रदेश वाइस चैयरमेन और रामपुर के कांग्रेस नेता फैसल लाला ने प्रेस नोट जारी कर यूपी के कैबिनेट मंत्री आज़म खान से मांग की है कि वो आफाक बाकरी से अपने रिश्तो उजागर कर सफाई दें की आखिर उनका आफाक से क्या रिश्ता है? कांग्रेस नेता फैसल लाला ने आज़म खान पर कई गंभीर आरोप लगाये और इस मुद्दे को चुनावो में जनता के बीच ले जाने की बात कही.

वहीँ अमरोहा यूथ कांग्रेस के लोक सभा अध्यक्ष खुश्तर मिर्ज़ा का कहना है की ये अमरोहा की बदकिस्मती और बड़ी बदनामी हो रही है की आफाक जैसे लोग अमरोहा के रहने वाले है. खुश्तर मिर्ज़ा ने आरोप लगाया कि इतने बड़े पैमाने पर जो ये धंधा हो रहा है उसके पीछे कहीं न कहीं समाजवादी पार्टी के नेताओं की सांठ गांठ हो सकती है. आफाक एसपी से चुनाव लड़ने की तैय्यारी कर रहा था ऐसी खबरे मिल रही हैं. इस मुद्दे को चुनावो में जनता के सामने रखा जायेगा और हम लोग मुहिम चलायेगे की एसपी के लोग जो मानव तस्करी से जुड़े लोगो से मिलकर काम कर रहे हैं ये बड़े शर्म की बात है. जिस तरह से एसपी नेताओ के साथ आफाक के फोटो सामने आये हैं इस पूरे मामले की जाँच होना चाहिए. कांग्रेस चुनाव में इसे जनता के सामने चुनावी मुद्दा बनाएगी.
बचाव की मुद्रा में समाजवादी पार्टी के नेता और मंत्री मामले को तूल पकड़ता देख समाजवादी पार्टी के नेता और मंत्री भी बचाव की मुद्रा में आ गए हैं अपने साथ आफाक के फोटो पर सफाई देते हुए यूपी के दर्जा मंत्री जावेद आब्दी का कहना है कि कुछ लोग हमारे पीछे पड़ गए हैं जो पैसे देकर खबरे ऐसी खबरे अखबारों में हमारे खिलाफ छपवा रहे हैं. हमने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से इस मामले की शिकायत कर दी है. ये आफाक के साथ जो मेरा फोटो है मैं वहां एक जलसे में गया था और वहाँ मंत्री कमाल अख्तर भी साथ थे और भी कई बड़े अधिकारी और नेता वहाँ आये हुए थे. मेरी वहाँ तक़रीर हुई थी. मुझे ये नहीं पता था कि आफाक इस तरह के गंद्दे धंधे में लिप्त है अगर पता होता तो मैं वहाँ हरगिज़ नहीं जाता.
अजीब किस्म का आदमी है आफाक
उन्होंने कहा कि हमे क्या पता था कि वो क्या काम करता है मेरे दुश्मन मुझे बदनाम करना चाहते हैं. मेरे छोटे भाई पर आफाक के साथ नॉएडा में करोड़ों की ज़मीन खरीदने के जो आरोप लगा रहे हैं वो भी सब गलत हैं. मेरठ में मेरे भाई सिराज आब्दी के नाम से स्लाटर हॉउस बताया जा रहा है वो भी सब झूठ है आप पता लगा सकते हो. आफाक अजीब किस्म का आदमी है जो ऐसा गलत धंधा करता था और वहाँ से पैसे कमा कर धार्मिक कामो में लगाता था. बुरे काम से कमाई कर नेकियों में पैसा लगता था. अगर कहीं से कोई सबूत मिल जाये मेरी पूरे साल की कॉल रिकोर्ड निकलवा लीजिए अगर मुझे पता होता की ये अन्दर से कैसा आदमी है तो उसे अपने पास फटकारने भी नहीं देता.

यूपी सरकार के खाद्य एंव रसद मंत्री कमाल अख्तर ने भी सफाई देते हुए कहा कि हम राजनितिक आदमी हैं हर तरह के कार्यक्रमों में जाना होता है एक मस्जिद के उद्घाटन में हम वहाँ गए थे किसी के माथे पर तो लिखा नहीं होता की वो कैसा आदमी है और भी बहुत से लोग वहाँ गए थे दिल्ली पुलिस जाँच कर रही है उन लोगो से भी तो पूछों जो और लोग वहाँ गये थे उनका उस से क्या ताल्लुक है. ये जाँच का विषय है की किस का क्या ताल्लुक है. आज़म खान साहब के साथ उसका फोटो है इसका मतलब ये नहीं हो गया की आज़म खान साहब का उस से ताल्लुक हो गया. बहुत से लोग फोटो खीचते रहते है किसी का क्या पता?
समाज में कलंक हैं ऐसे लोग
हिंदुस्तान की सबसे स्मार्ट पुलिस दिल्ली की पुलिस को माना जाता है वो जांच कर रही है ये पुलिस जी जाँच का मामला है. लोग हर जगह समाजवादी पार्टी के लोगों से जोड़ देते हैं ये भी यही प्रयास है. उन्होंने बीजेपी सांसद के आरोपों को नकारते हुए कहा की जो भी लड़कियां गायब हैं उनके मुक़दमे दर्ज है और पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी कोई संरक्षण की बात नहीं है. कानूनी कार्यवाही हो रही है. ऐसा गन्दा काम करने वाले लोग समाज में कलंक हैं. हम लोगों का इस से कोई लेना देना नहीं है.
इस मामले में अपना नाम घसीटे जाने पर आज़म खान मीडिया को धमकी भरे लहजे में गालियां दे चुके हैं. उनका कहना है की हमारे साथ फोटो में तो संत भी खड़ा होगा, सूफी भी खड़ा होगा, भडुआ भी खड़ा होगा और रण्डी भी खड़ी होगी. हमने तो एक नाचने वाली को एमपी बना दिया. उसकी तस्वीरे भी तो छापो हमारे साथ. ख़बरदार बात बढ़ जाएगी.

इन तमाम बयानों को देखते हुए जिस तरह दिल्ली के कोठा किंग आफाक की गिरफ़्तारी से उत्तर प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है और समाजवादी पार्टी के नेताओ के आफाक के साथ वाले फोटो ने सोशल मीडिया से लेकर अखबारों तक में सुर्खियाँ बटोरी हैं उस से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेताओ को लगने लगा है की चुनावी माहौल में एसपी नेताओ को घेरने का ये एक अच्छा मुद्दा है. वहीं समाजवादी पार्टी के नेता और मंत्री आफाक के साथ अपने फोटो को लेकर भड़के हुए है और वो इसे अपने विरोधियों की साजिश बताते हुए ख़ुद को पाक साफ़ बता रहे हैं.
आफाक के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी का घेराव
राजनीतिक गलियारों में आफाक के रिश्तों को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है तो वहीं अमरोहा के गजरौला में रहने वाले समाज सेवी प्रशांत कुमार का मानना है कि अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और संभल की विधान सभा सीटो पर चुनावो में एसपी नेताओं को नुकसान हो सकता है. उनके मुताबिक जिस तरह बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने आफाक के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी को घेरने का मन बना लिया है. इससे तो यही लगता है कि आने वाले समय में यहां अखिलेश यादव के मिशन 2017 को झटका लग सकता है. आफाक अमरोहा के उझारी कस्बे का रहने वाला है ऐसे में यहाँ के नेताओ से उसके करीबी रिश्तों की आँच तो अमरोहा और उसके आसपास के जनपदों की रानजीति में पड़ना स्वभाविक है. फिलहाल आफाक और समाजवादी पार्टी के नेताओ के रिश्तो की चर्चा ख़ूब हो रही है. अब देखना ये होगा की दिल्ली पुलिस की जाँच में क्या सामने आता है और इसका आने वाले विधान सभा चुनावों पर क्या असर पड़ता है?
'एक महीने में लंबित मामलों का करें निपटारा', बिहार निगरानी विभाग के ACS का निर्देश
तुर्कमान गेट: रात के अंधेरे में ही क्यों हुआ बुलडोजर एक्शन, दिन में क्यों नहीं?
रुद्रपुर में बड़ी लापरवाही, एक क्लिक से 200 सामान्य मरीज बन गए टीबी संक्रमित घोषित! क्या है मामला?
दिल्ली: बुजुर्ग की दंपत्ति की हत्या का चौंकाने वाला खुलासा, पूर्व केयरटेकर निकला कातिल, चोरी का सोना बरामद
हिमाचल में पर्यटन की नई पहल, CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लॉन्च किया 'दैट्स यू' अभियान
उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ क्यों अलग पार्टी बनाने की पड़ी जरूरत? शिंदे गुट के दीपक केसरकर का बड़ा खुलासा
क्या 2026 टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा पाकिस्तान का सबसे खूंखार गेंदबाज? खुद दिया अपडेट
कंगना रनौत को बड़ा झटका, बठिंडा कोर्ट में पेश नहीं हुईं तो जारी होगा गिरफ्तारी वारंट
DK शिवकुमार, सचिन पायलट, कन्हैया कुमार, बघेल...चुनावों से पहले कांग्रेस ने बनाई बड़ी टीम, इन्हें मिली जिम्मेदारी