By: ABP News Bureau | Updated at : 27 Jan 2018 10:47 PM (IST)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विदेश नीति की उपलब्धि में एक और पहल का तमगा जोड़ने जा रहे हैं. पीएम मोदी अगले महीने फिलिस्तीन की यात्रा करेंगे और वो ऐसा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे. पीएम मोदी 9 फरवरी से 12 फरवरी तक फिलिस्तीन, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात का भी दौरा करेंगे.
यह पहली बार होगा कि भारतीय प्रधानमंत्री एक साल के भीतर इजरायल और फिलिस्तीन दोनों मुल्कों की यात्रा पूरी करेंगे. पीएम मोदी जुलाई 2017 में इजरायल गए थे. विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी के यात्रा कार्यक्रम का एलान करते हुए कहा कि पहली बार भारतीय प्रधानमंत्री फिलिस्तीन और ओमान की यात्रा पर जाएंगे. इस दौरे में पीएम दूसरी बार संयुक्त अरब अमीरात भी जाएंगे. दुबई में पीएम मोदी छठी वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट को भी संबोधित करेगें जहां उन्हें विशेष अतिथि के तौर पर बुलाया गया है.
खाड़ी औऱ मध्यपूर्व एशिया में प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की भारत यात्रा के बाद हो रहा है. पीएम मोदी की फिलीस्तीन यात्रा अपने उन आलोचकों के लिए भी जवाब है जो इजरायल के साथ करीबी को लेकर सवाल उठा रहे थे.
इसे भारतीय विदेश नीति की कामयाबी ही कहा जाएगा कि उसने इजरायल और फिलिस्तीन के साथ संबंधों में संतुलन साधे रखा है. जुलाई 2017 में पीएम मोदी इजरायल गए थे तो उससे पहले मई 2017 में फिलिस्तीन अथॉरिटी के प्रमुख महमूद अब्बास की मेजबानी की थी. वहीं हाल ही में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू छह दिन के भारत दौरे पर आए थे.
NIA कोर्ट ने आतंकी हमले की साजिश के दो आरोपियों को ठहराया दोषी, जानें कब सुनाई जाएगी सजा
बंगाल में SIR पर मचा बवाल! मुस्लिम नेता का बड़ा दावा - 'चुनाव आयोग ने मुझे और मेरे पिता को ब्राह्मण बना दिया'
संसद में पारित हुआ 'शांति बिल', निजी कंपनियों के लिए खुला परमाणु ऊर्जा का रास्ता, जानें सब कुछ
बिहार में हिजाब विवाद पर AIMPLB के मौलाना सज्जाद नोमानी का बड़ा बयान, नीतीश कुमार की तालिबान से की तुलना
दिल्ली ब्लास्ट केस में NIA को मिली बड़ी सफलता, हमले की कसम खाने वाला सुसाइड बॉम्बर यासिर डार अरेस्ट
भारत के दिए जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश में पाकिस्तान! मुरीद एयरबेस पर तिरपाल डालकर क्या कर रहा?
IND vs SL U19 Asia Cup: अंडर-19 एशिया कप फाइनल के लिए भारत और श्रीलंका की भिड़ंत, जानें टाइमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
'धुरंधर' की सबसे सस्ती टिकट कहां मिल रही है? 100 रुपए से भी कम में यहां देख सकते हैं रणवीर सिंह की फिल्म
अमेरिका ने ताइवान को ऐसा क्या दिया, जिससे बौखलाया चीन, अब होगी कांटे की टक्कर!