By: एबीपी न्यूज़ | Updated at : 29 Jan 2018 04:38 PM (IST)
नई दिल्ली: कासगंज हिंसा को लेकर योगी सरकार ने पहली कार्रवाई की है. कासगंज के एसपी सुनील सिंह को हटा दिया गया है. अब उनकी जगह पीयूष श्रीवास्तव को कासगंज का नया एसपी बनाया गया है. यूपी के कासगंज की घटना पर राज्यपाल राम नाईक ने कहा है कि ये घटना यूपी पर कलंक है.
बता दें कि गणतंत्र दिवस पर कासगंज के बड्डूनगर में मोटरसाइकिल रैली निकाले जाने के दौरान दोनों पक्षों के बीच पथराव और गोलीबारी हुई थी. इसमें एक युवक की मौत हो गयी थी और एक अन्य जख्मी हो गया था. उपद्रवियों ने तीन दुकानों, दो निजी बसों और एक कार को आग के हवाले कर दिया था.
कासगंज दंगा: बीजेपी नोटबंदी और जीएसटी का जवाब देने के बजाय दंगा करा रही है- आजम खान
हिंसा और आगजनी के आरोप में गिरफ्तार लोगों ने साजिश का खुलासा किया है. सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में पता चला है कि साजिश के तहत मामला गर्म रखने के लिए आगजनी की छोटी छोटी घटनाएं लगातार जारी रखी गईं. साथ ही गिरफ्तार लोगों का दावा है कि चंदन की हत्या का बदला लेने का प्लान था.
मारे गए युवक चंदन की हत्या के मामले पुलिस ने अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. चंदन की हत्या में पुलिस ने 20 लोगों को मनामजद अभियुक्त भी बनाया है. इलाके में शांति अभी तक नहीं लौट पाई है. बीती रात तीन जगहों पर आगजनी की घटना सामने आई हैं.
कासगंज दंगा: एजाज खान का सरकार पर हमला-'सुन ले हुकूमत हम तुझे नामर्द कहते है'
रात 8 बजे पीएलजीसी कालोनी में सिंचाई विभाग के एक क्वार्टर में आग लगा दी गई. इस घटना के बारे में पड़ोसी बता रहे हैं कि रविवार सुबह ही इस घर में रहने वाले शख्स डर की वजह से पुलिस सुरक्षा में यहां से चले गए थे.
वहीं दूसरी तरफ पुलिस दावा कर रही है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और हालात पर पुलिस पूरी तरह नजर बनाये हुए है. हालात सुधारने के उपायों पर चर्चा के लिये रविवार शांति समिति की बैठक हुई. हालांकि रविवार सुबह को शहर के नदरई गेट इलाके के बाकनेर पुल के पास एक गुमटी में आग लगा दी.
पृथ्वीराज चव्हाण के बयान से इधर मचा बवाल, उधर वायुसेना के कमांडर्स से मिलकर क्या बोले राजनाथ सिंह, जानें
HIV पॉजिटिव होने पर बर्खास्त BSF जवान की बहाली का आदेश, दिल्ली HC का बड़ा फैसला
बांग्लादेश में भारत के खिलाफ कौन भड़का रहा आग, साजिश का ट्रायंगल आया सामने, पढ़ें इनसाइड स्टोरी
शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें बढ़ीं, रेस्टोरेंट के बाद घर पर भी इनकम टैक्स का छापा, जानें क्या है पूरा मामला
NIA कोर्ट ने आतंकी हमले की साजिश के दो आरोपियों को ठहराया दोषी, जानें कब सुनाई जाएगी सजा
'कुछ लोग मानसिक संतुलन खो बैठे हैं', ऑपरेशन सिंदूर को लेकर CM देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व मुख्यमंत्री को घेरा
Akhanda 2 BO Day 7: धुरंधर के आगे अब 'अखंडा 2' पड़ रही फिकी, 7वें दिन किया अब तक का सबसे कम कलेक्शन, फिर भी 100 करोड़ी बनने से रह गई इतनी दूर
Ricky Ponting Birthday: एक महान क्रिकेटर और कप्तान, रिकी पोटिंग होना क्यों मुश्किल है, जानिए
MP News: पेंशन के नाम पर ठगी के बाद दलित किसान ने किया कुछ ऐसा, सुन कर रह जाएंगे दंग