क्या 'कोविशील्ड' वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट है, सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने दिया ये जवाब
अदार पूनावाला ने वैक्सीन को पूरी तरह सुरक्षित बताया है. उन्होंने कहा कि इस वैक्सीन को ऑक्सफॉर्ड के सबसे अनुभवी वैज्ञानिकों ने बनाया है.
नई दिल्ली: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने ‘कोविशील्ड’ वैक्सीन को पूरी तरह से सुरक्षित बताया है. अदार पूनावाला ने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद थोड़ा सिरदर्द या बुखार हो सकता है लेकिन कोई घबराने की बात नहीं है.
यह पूछे जाने पर कि क्या इस वैक्सीन का कोई साइड इफैक्ट्स हो सकते हैं. पूनावाला ने कहा, “देखिए थोड़ा सिर दर्द, थोड़ा बुखार, एक दो दिन के लिए होता है, वह भी दो बार पैरासेटामोल लेकर ठीक हो जाता है. यह हमारी रिकमंडेशन है. ये ट्रायल में साबित हो चुका है.”
उन्होंने कहा, “हम यह नहीं बोल सकते हैं कि गंभीर रिएक्शन नहीं हो सकते. जब हजारों, करोड़ों लोग इतने कम समय में वैक्सीन लेंगे. कुछ भी रिएक्शन हो सकते हैं. यह नॉर्मल है. इसमें कोई मुद्दा नहीं है, यह होता है, घबराने की जरुरत नहीं है.”
पूनावाला ने वैक्सीन को पूरी तरह सुरक्षित बताते हुए कहा, “यह वैक्सीन ऑक्सफॉर्ड के सबसे होथियार और अनुभवी वैज्ञानिकों ने बनाया है. हमने यहां उसे बड़े स्केल पर मैन्यूफेक्चर किया है. पूरी दुनिया में 20-30 हजार लोगों को वैक्सीन दिया गया जिससे हमें डेटा मिला. ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया ने इसका बहुत विश्लेषण किया है. यूके एमएचआरए और सरकार ने इसे अप्रूव किया है. तो जितनी सेफ्टी हो सकती है हमने वो की है.”
बता दें भारत के औषधि नियामक ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके ‘कोविशील्ड’ और भारत बायोटेक के स्वदेश में विकसित टीके ‘कोवैक्सीन’ के देश में सीमित आपात इस्तेमाल को रविवार को मंजूरी दे दी जिससे व्यापक टीकाकरण अभियान का रास्ता साफ हो गया है.
केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की कोविड-19 संबंधी विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) की अनुशंसा के आधार पर भारत के औषध महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने यह मंजूरी प्रदान की है.
बता दें दुनिया की सबसे बड़ी टीका निर्माता कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने ‘कोविशील्ड’ के उत्पादन के लिए एस्ट्राजेनेका के साथ साझेदारी की है. भारत बायोटेक ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के साथ मिलकर ‘कोवैक्सीन’ का विकास किया है.
यह भी पढ़ें: