By: एबीपी न्यूज़ | Updated at : 17 Apr 2018 12:53 PM (IST)
नई दिल्ली: देश के 51 सांसदों और विधयकों के ऊपर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले सामने आए हैं. इनमें रेप और अपहरण जैसे गंभीर मामले भी शामिल हैं. इन 51 में से 48 विधायकों और तीन सांसद हैं. ये जानकारी एडीआर (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म) की एक रिपोर्ट में सामने आई है. जैसा की नाम से ज़ाहिर है, ये संस्था चुनाव सुधार पर काम करती है.
इस रिपोर्ट के हवाले से ये कहा गया है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में पहले नंबर पर बीजेपी के नेता हैं. बीजेपी के 14 नेताओं पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के गंभीर मामले हैं. इसके बाद सात नेताओं के साथ महाराष्ट्र की राजनीतिक पार्टी शिवसेना दूसरे नंबर पर है. वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस छह नेताओं के साथ तीसरे नंबर पर है.
इस रिपोर्ट के लिए एडीआर ने 4,896 में से 4,852 सांसदों और विधायकों के एफेडेविट को खंगाला है. इसमें 776 सांसदों में से 774 सांसदों के एफेडेविट के अलावा 4,120 विधायकों में से 4,078 विधायकों के एफेडेविट भी शामिल हैं. इसमें देश के सभी राज्यों के नेता शामिल हैं. दंग करने वाली बात ये भी है कि तकरीबन 1,581 (33%) सांसदों और विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.
BJP का कार्यकारी अध्यक्ष बनते ही नितिन नवीन का बड़ा बयान, 'NDA के लिए...'
Delhi-NCR Air Quality: दिल्ली-एनसीआर में हवा 'बहुत खराब', सुप्रीम कोर्ट ने जारी कर दिया सर्कुलर, जानें क्या कहा?
अगले 48 घंटे होगा ठंड का टॉर्चर, दिल्ली-NCR में हवा दमघोंटू, 16 राज्यों के लिए मौसम विभाग की चेतावनी
'इतिहास में दफन हो जाएगी कांग्रेस...जैसे औरंगजेब', 'पीएम मोदी की कब्र' वाले बयान पर गुस्से में BJP
'आप भारत के चुनाव आयुक्त हैं, नरेंद्र मोदी के नहीं', वोट चोरी पर रामलीला मैदान से राहुल गांधी का हल्ला बोल
'BJP मनमाफिक जुगाड़ नहीं पाई..', SIR को लेकर सीएम योगी के बयान पर अखिलेश यादव ने कसा तंज
'मेरा बेटा बहुत...', सिडनी में हमला करने वाले आतंकी की मां का आया बयान, गोलीबारी पर जानें क्या कहा
IND VS SA: 'रन नहीं बना पा रहा हूं लेकिन...' मैच के बाद ये क्या बोल गए सूर्यकुमार यादव
मिस्ट्री गर्ल संग दिखे जय भानुशाली, उड़ने लगीं डेटिंग की अफवाह, आरती सिंह ने किया रिएक्ट