By: ABP News Bureau | Updated at : 04 Nov 2016 06:29 PM (IST)
नई दिल्ली : सर्जिकल स्ट्राइक में अहम भूमिका निभाने वाले लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ को सरकार ने रक्षा मंत्रालय में चीफ ऑफ इंटीग्रेटड स्टॉफ जैसे अहम पद पर नियुक्त किया है. सर्जिकल स्ट्राइक के समय सतीश दुआ श्रीनगर स्थित 15वीं कोर के जीओसी थे.
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, सतीश दुआ ने गुरुवार को रक्षा मंत्रालय में अपना पदभार संभाल लिया है. चीफ ऑफ इंटीग्रेटड स्टॉफ यानि एकीकृत विभाग तीनों सेनाओं यानि थलसेना, वायुसेना और नौसेना के बीच सामंजस्य और समन्वय बिठाने का काम करता है. ये विभाग सीधा रक्षा मंत्री के अधीन काम करता है.

करीब एक साल श्रीनगर में जीओसी के पद पर रहने के दौरान सतीश दुआ ने सर्जिकल स्ट्राइक में तो अहम भूमिका निभाई ही थी, साथ ही उनके कार्यकाल के दौरान ही बुरहान वानी का एनकाउंटर किया गया था. उसके बाद भड़की हिंसा को रोकने में उनका अहम योगदान रहा.
बताया जाता है कि उनके जिम्मेदारी-क्षेत्र (एरिया ऑफ रेसपोंसबेलिटी-एओआर), उरी में आतंकियों ने बड़ा हमला किया तो उन्होनें भी पीओके में घुसकर आतंकियों के खिलाफ बड़ी कारवाई करने की अनुमति मांगी थी. सरकार ने जैसे ही पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल-स्ट्राइक करने की हरी झंडी दी वे तैयारी में लगे.
सतीश दुआ ने डीजीएमओ, रणबीर सिंह और उत्तरी कमान के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा के साथ मिलकर पूरी रूपरेखा रची. सूत्रों के मुताबिक, जिस वक्त सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी, उस वक्त खुद लें. जनरल सतीश दुआ अपने कमांडर, ले. जनरल हुड्डा के साथ एलओसी के बेहद करीब एक फारवर्ड पोस्ट से पूरी कारवाई लाइव देख रहे थे.

राजधानी दिल्ली के करीब फरीदाबाद के रहने वाले सतीश दुआ ने वर्ष 1979 में सेना ज्वाइन की थी. जम्मू-कश्मीर लाइट इंफेंट्री यानि जैकलाई से जुड़े रहे सतीश दुआ को एंटी-टेरेरिस्ट एक्सपर्ट के तौर पर भी भारतीय सेना में जाना जाता है. उन्होनें नार्थ-ईस्ट में असम राईफल्स को भी स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई थी.
उन्होनें हायर कमान कोर्स किया हुआ है और नेशनल डिफेंस कॉलेज सें सेना प्रबंधन और युद्ध-प्रणाली पर विशेष महारत हासिल की. वे वियतनाम, कंबोडिया और लाओस जैसे देशों में डिफेंस एटैचे के पद पर भी काम कर चुके हैं.
श्रीनगर में 15 वीं कोर के जीओसी के पर पर अब लेफ्टिनेंट जनरल जे एस संधु को नियुक्त किया गया है. नेपाल भूकंप के समय संधु को भारतीय राहत दल का मुखिया बनाया गया था .नेपाल भूकंप में आपदा प्रबंधन और राहत कार्य में अहम भूमिका निभाने के लिए भारतीय सेना को काफी प्रशंसा मिली थी.
मामा राहुल गांधी से पहले दूल्हा बनेगा भांजा? रेहान की अवीवा संग सगाई के बाद शादी की डेट का इंतजार
Aviva Baig Religion: किस धर्म से ताल्लुक रखती हैं प्रियंका गांधी वाड्रा की होने वाली बहू अवीवा बेग?
'अगर घुसपैठिए सिर्फ बंगाल में हैं तो पहलगाम में क्या आपने कराया था हमला?', अमित शाह पर भड़कीं ममता बनर्जी
प्रियंका गांधी की दोस्त हैं होने वाली समधन, बिजनेसमैन हैं समधी... जानें रेहान वाड्रा की ससुराल में कौन-कौन?
रूस के राष्ट्रपति पुतिन के आवास पर ड्रोन हमले की खबरों से टेंशन में पीएम मोदी, बोले- 'दुश्मनी खत्म करने...'
Punjab Crime News: मोहाली में पूर्व AAG की पत्नी को उतारा मौत के घाट, गहने और कैश लेकर बदमाश फरार
'द राजा साब' को-स्टार को डेट कर रहे हैं प्रभास? दिया ये खास गिफ्ट, सबके सामने खुली पोल
पाकिस्तान क्रिकेट में फिर बड़ा फेरबदल, PCB ने अब इस दिग्गज को 'टेस्ट टीम' से बाहर किया; मचा बवाल
Battle Of Begums: बांग्लादेश में मिलकर लड़ीं हसीना और जिया, 'बेगमों' की दोस्ती में कैसे आई दरार; जानें पूरी कहानी