By: एबीपी न्यूज वेब डेस्क | Updated at : 02 Nov 2016 08:27 PM (IST)
नई दिल्लीः पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल की खुदकुशी को लेकर राजनीति गर्म है. रामकिशन ग्रेवाल ने कम पेंशन मिलने की वजह से कल खुदकुशी कर ली थी. आज उनके परिवार से मिलने के लिए अस्पताल में नेताओं की लाइन लग गई. पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पहुंचे फिर राहुल गांधी आरएमएल अस्पताल गए.
पोस्टमार्टम के लिए सैनिक की बॉडी लेडी हार्डिंग अस्पताल ले जाई गई और और फिर दिल्ली की सीएम अरविंद केजरीवाल लेडी हार्डिंग अस्पताल पहुंचे. किसी को भी अस्पताल के अंदर नहीं जाने दिया गया. राहुल, सिसोदिया और केजरीवाल को पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया गया. इस पर जबर्दस्त हंगामा हुआ.
जानिए अब तक इस मामले में क्या-क्या हुआ है? ‘वन रैंक वन पेंशन’ की मांग को लेकर एक पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल ने आत्महत्या कर ली थी. रामकिशन अपने कुछ साथियों के साथ छठे और सातवें वेतन आयोग के मुताबिक बढ़ी हुई पेँशन की मांग को लेकर सोमवार से जंतर मंतर पर धरने पर बैठे थे. पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल को अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया.
सबसे पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सैनिक के परिवार वालों से मिलने राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल पहुंचे, लेकिन यहां उनकी पुलिस से झड़प हो गई, पुलिस ने थोड़ी देर के लिए सिसोदिया को हिरासत में ले लिया. सिसोदिया को हिरासत में लिए जाने के बाद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया, ‘’ अगर अपने राज्य में किसी की मौत पर उप मुख्यमंत्री परिवार को सांत्वना देने जाए तो क्या उसे गिरफ़्तार किया जाएगा ? गुंडागर्दी की हद है मोदी जी.
सिसोदिया के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल पहुंचे. लेकिन उनको भी अस्पताल के बाहर ही रोक लिया गया. बाद में उन्हें भी हिरासत में ले लिया गया. राहुल को मंदिर मार्ग थाने ले जाया गया. इतना ही नहीं सैनिक के बेटो को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया. राहुल ने पत्रकारों से कहा, ‘’यह कैसा हिंदुस्तान बनाया जा रहा है जहां किसी को पीड़ित परिवार से नहीं मिलने दिया जा रहा है.’’
हालांकि हिरासत में लेने के बाद राहुल गांधी को छोड़ दिया गया था लेकिन शाम 6.15 बजे उन्हें फिर हिरासत में लिया गया. इसके बाद करीब 8 बजे उन्हें छोड़ा गया. बाद में सैनिक के परिवार वालों से मिलने अस्पताल पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी अस्पताल के बाहर रोका गया. कई आप और कांग्रेस कार्य़कर्ताओं को हिरासत में लिया गया है और अस्पताल के बाहर आप नेताओं और कांग्रंस का हंगामा अभी भी चल रहा है.
केजरीवाल को भी शाम करीब सवा सात बजे हिरासत में ले लिया गया. फिर उन्हें आरके पुरम थाने ले जाया गया. इससे पहले पूरे दिन इस मामले पर राम मनोहर लोहिया अस्पताल के बाहर हंगामा हुआ. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने पूर्व सैनिक की खुदकुशी के खिलाफ प्रदर्शन किया है और मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की है.

परिवारवालों के मुताबिक रामकिशन ने जहर खाकर आत्महत्या की थी. रक्षा मंत्री को दिए जाने वाले अपने ज्ञापन पर ही रामकिशन ने सुसाइड नोट में लिखा था कि, ‘मैं मेरे देश के लिए, मेरी मातृ भूमि के लिए, और मेरे देश के वीर जवानों के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने जा रहा हूँ. पूर्व सैनिक के बेटे ने बताया कि सुसाइड से पहले उनके पिता ने फोन कॉल किया और अपने फैसले की जानकारी दी थी.
वहीं रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी इस मामले पर ट्वीट किया है. पहले उन्होंनें पूर्व सैनिक की मौत पर शोक जताया और उसके परिवार को सांत्वना दी. वहीं इसके बाद वन रैंक वन पेंशन मामले पर राजनीति गर्माती देख उन्होंनें ओआरओपी का मौजूदा स्टेटस ट्वीट कर ये बताने की कोशिश की है कि सारी कार्रवाई तरीके से और सही ढंग से चल रही है और विरोधी इसे राजनीतिक रंग ना दें.
OROP implementation status as on September, 2016. Govt. is committed to ex-servicemen welfare. https://t.co/jc9eJgRmYA pic.twitter.com/HTI9qOZJgX
— Manohar Parrikar (@manoharparrikar) November 2, 2016
सिगरेट और तंबाकू के शौकीन लोगों को ढीली करनी होगी जेब! महंगा होने जा रहा धूम्रपान, जानें कब लागू होंगी नई GST दरें
प्रियंका गांधी की जिप्सी के सामने आया टाइगर, रणथंभौर नेशनल पार्क में सफारी के दौरान का वीडियो वायरल
पुंछ के गरंग जंगल में मिला आतंकवादियों का ठिकाना, सेना ने मौके से विस्फोटक किया बरामद
'बांग्लादेश से मजबूत संबंध रखना मोदी सरकार के...', चीन के मध्यस्थता वाले दावे पर भी भड़के ओवैसी
Vande Bharat Sleeper Train Route: न्यू ईयर पर देश को बड़ा तोहफा, इस रूट पर दौड़ेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानें कितना होगा किराया
दिल्ली में अभी शीतलहर नहीं छोड़ेगी पीछा, मौसम विभाग ने दिया अपडेट
एक मैच में 5 भारतीयों ने शतक ठोक बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पांड्या ने भी ठोक दिए 109; मचा दी तबाही
गोविंदा से घर के काम कराती थीं उनकी मां, एक्टर बोले- 'वो मुझे बेटे की बजाय बहू की तरह रखती थीं'
यूक्रेन से छीनी जगह पर न्यू ईयर का जश्न मना रहे लोगों पर ड्रोन अटैक, रूस ने किया 24 लोगों की मौत दावा, जानें पूरा मामला