यूपी : पुलिस वाहन के धक्के से महिला की मौत, 2 मासूम बच्चियां भी घायल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में पुलिस के वाहन ने ही एक महिला को कुचल दिया. इस घटना में दो मासूम बच्चे घायल भी हो गए हैं. हरैया सतघरवा कस्बे में पुलिस के अनियंत्रित 'डायल 100' वाहन की चपेट में आई महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी.
पुलिस ने इस मामले में चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है
पुलिस ने इस मामले में चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक, हरैया सतघरवा में गुगौली पेट्रोल पंप के निकट शनिवार सुबह हरैया निवासी अयोध्या प्रसाद की पत्नी 55 वर्षीय उषा देवी अपनी चार वर्षीय पोती सोनाक्षी और दो वर्षीय पोती मीनाक्षी के साथ घर के दरवाजे पर बैठी थीं.
यह भी पढ़ें : यूपी : मामूली विवाद के बाद दरिंदे पति ने ईंट से वार कर पत्नी को मार डाला, परिजनों ने बताया मानसिक बीमार
धक्का मारते हुए उषा और उसकी बच्चियों को चपेट में ले लिया
पड़ोसी 34 वर्षीय उपेंद्र कुमार भी घर के अहाते में बैठे हुए थे. तभी तेज रफ्तार से आए पुलिस वाहन ने उपेंद्र को धक्का मारते हुए उषा और उसकी बच्चियों को चपेट में ले लिया. हादसे में उषा की मौके पर मौत हो गई, वहीं अन्य तीनों घायल हो गए. हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर भाग निकला.
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किए जाने का आश्वासन देकर शांत कराया
हादसे से गुस्साए स्थानीय निवासियों को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किए जाने का आश्वासन देकर शांत कराया. पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि वाहन चालक आरक्षी पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें : दहशत में यूपी : आंखों के सामने ही पति को गोलियों से भूना, शव लेकर धरने पर बैठी पत्नी
Source: IOCL






















