यूपी : मिलावटखोरों की 'जानलेवा' हरकत, अस्पताल भेजे जा रहे ऑक्सिजन सिलेंडरों में 'अशुद्ध गैस'

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मिलावटखोर अब जानलेवा हरकतों पर उतर आए हैं. खाने-पीने की चीजों को 'जहरीला' बनाने का धंधा तो ये करते ही आए थे. लेकिन, अब अस्पताल पहुंचाई जाने वाले ऑक्सिजन सिलेंडरों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. इन सिलेंडरों में 'अशुद्ध' गैस भरी जा रही थी. इस आरोप में कुछ गिरफ्तारियां भी हुई हैं.
ऑक्सिजन सिलेंडर में फैक्ट्री में इस्तेमाल होने वाली गैस भरी जा रही थी
गौरतलब है कि गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई में पता चला कि बरेली में मेडिकल ऑक्सिजन सिलेंडर में फैक्ट्री में इस्तेमाल होने वाली गैस भरी जा रही थी. वेल्डिंग और अन्य व्यवसायिक कामों में जो ऑक्सिजन सिलेंडर इस्तेमाल में लाया जाता है उसकी शुद्धता काफी कम होती है. जबकि, अस्पताल में इस्तेमाल होने वाले ऑक्सिजन सिलेंडर काफी प्रोसेस्ड होते हैं.
यह भी पढ़ें : सांप ने डसा तो पति ने पत्नी की कलाई में गड़ा दिए दांत, साथ मरने की थी इच्छा
मरीजों को ये सिलेंडर दिए गए तो यह जानलेवा साबित हो सकता है
ऐसे में यदि मरीजों को व्यवसायिक इस्तेमाल वाले सिलेंडर दिए गए तो यह जानलेवा साबित हो सकता है. सरकारी टीम ने कॉमर्शियल ऑक्सीजन को मेडिकल सिलेंडर में रीफिलिंग करने वाली फैक्ट्री पकड़ ली है. मौके से 30 मेडिकल सिलेंडर बरामद किए गए. फैक्ट्री मालिक के पास से बरेली के कई बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई करने के बिल भी मिले हैं.
पुलिस के साथ फैक्ट्री पर छापा मारा तो वहां से कई मजदूर भाग गए
दरअसल, ड्रग विभाग के सहायक आयुक्त को शिकायत मिली थी कि फरीदपुर के किशनपुर चौधरी में आरजू इंडस्ट्रीज नाम से एक फैक्ट्री पर अवैध रूप से ऑक्सीजन सिलेंडर रीफिलिंग का काम किया जा रहा है. कई दिन से ड्रग अफसर फैक्ट्री की रेकी कर रहे थे. अफसरों ने पुलिस के साथ फैक्ट्री पर छापा मारा तो वहां से कई मजदूर भाग गए. पुलिस ने फैक्ट्री मालिक आरिफ को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें : दार्जलिंग : जीजेएम चीफ के घर पर छापेमारी, हथियारों का जखीरा बरामद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















