कारोबारी की हत्या के बाद परिजनों ने अनोखे ढंग से मांगा न्याय, पोस्टर लगा की गुहार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक कारोबारी की हत्या के खुलासे की मांग के लिये परीजनों ने नया तरीका अपनाया है. परिजनों ने शहर में जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाकर योगी जी से न्याय की गुहार लगायी है. इन पोस्टरों पर शहर के एक प्रमुख कारोबारी रहे राकेश अरोड़ा की तस्वीर लगायी गयी है.
'राकेश अरोड़ा के हत्यारों को गिरफ़्तार करो'
तस्वीर के दूसरी और बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है कि "राकेश अरोड़ा के हत्यारों को गिरफ़्तार करो. योगी जी से प्रार्थना है कि हमें न्याय दिलवाने में हमारी सहायता करें." पोस्टर लगाने वाले राकेश अरोड़ा और उनके परिवार के लोगों के लिये न्याय चाहते हैं.
अरोड़ा की उन्हीं की कार में हत्या कर दी गयी थी
दरअसल 30 जनवरी की रात को राकेश अरोड़ा की उन्हीं की कार में हत्या कर दी गयी थी. थाना सदर बाजार क्षेत्र के डीएसओ कम्पाऊंड में रहने वाले राकेश अरोड़ा शहर के बड़े डेयरी कारोबारी थे. जिस दिन राकेश की हत्या की गयी उस दिन भी वो शहर से 20 किलोमीटर दूर रामपुर कस्बे में अपनी डेयरी पर गये थे.
आम के बाग में खून से लथपथ राकेश की लाश कार में मिली
31 जनवरी की सुबह एक आम के बाग में खून से लथपथ राकेश की लाश कार में मिली थी. पुलिस ने जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा किया. लेकिन अब तक इस मामले में कोई सफलता नहीं मिली है. मजबूरन परिवार ने अपनी मांग को सामने रखने के लिए शहर भर में पोस्टर-बैनर और होर्डिंग्स लगाये हैं.
इतना समय बीतने पर भी घटना का अनावरण नहीं हो पाया है
सोशल मीडिया के जरिये भी ये लोग मुहिम चलाकर न्याय की मांग कर रहे हैं. राकेश अरोड़ा के परिजनों की योगी जी से मांग है कि हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ा जाये. वहीं जिले के एसपी लव कुमार का कहना है कि परिजनों की चिंता स्वाभाविक है. क्योंकि, इतना समय बीतने पर भी घटना का अनावरण नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस निरन्तर प्रयासरत है और घटना के अनावरण का पूरा प्रयास किया जा रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























