अपने ही अपहरण के जाल में फंसे तीन नाबालिग, ट्रिपल मर्डर से थर्राया गूना

भोपाल : मध्य प्रदेश के गूना में 5 नाबालिक दोस्तों में से एक ने अपने ही अपहरण और फिरौती वसूलने का प्लान बनाया. इस साजिश में उसके ही दोस्त उसके दुश्मन बन गये और एक के बाद एक तीन हत्याऐं हो गईं. पुलिस अब भी पूरे मामले में कई सवालों के जवाब खोज रही है. इस बीच जितना भी सच सामने आया है उससे पूरे इलाके में दहशत है.
17 वर्षीय नाबालिग हेमंत मीना अचानक लापता हो गया
गौरतलब है कि 18 मई से से 17 वर्षीय नाबालिग हेमंत मीना अचानक लापता हो गया. उसके पिता सिंचाई विभाग में सरकारी कर्मचारी हैं. माता-पिता ने पुलिस में शिकायत के दौरान ही उसके एक दोस्त का भी नाम ले लिया. लेकिन, पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से नहीं लिया. पुलिस को शायद लड़का कहीं भाग गया होगा. पर सच्चाई तो कुछ और ही थी.
यह भी पढ़ें : बिहार : 'जबरन' शादी में फंसा दूल्हा, दुल्हन को 'मारपीट' कर पुलिस ले गई जेल
हेमंत के पिता अंतर सिंह मीना को एक फिरौती की कॉल आई
पुलिस की जांच के दौरान ही हेमंत के पिता अंतर सिंह मीना को एक फिरौती की कॉल आई. पुलिस ने जब कॉल डीटेल निकाली तो उसका लोकेशन इंदौर का मिला. कॉल भी हेमंत के मोबाईल से ही की गई थी. अचानक 26 तारीख को हेमंत के एक दोस्त रितिक की जाली हुई लाश गूना के पटेल नगर पुलिया के पास मिली.
पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो ट्रिपल मर्डर की कहानी सामने आई
इसके बाद मामला गंभीर हो गया. पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो ट्रिपल मर्डर की कहानी सामने आई. इसके बाद सभी सन्न हो गए. पुलिस ने बताया की हेमंत मीना घर से 40 हजार रुपये लेकर आपने एक नाबालिग साथी के साथ गया था. इसके बाद घर नहीं लौटा. जिस दिन हेमंत गायब हुआ उसी रात को 5 में से दो साथियों ने उसकी बीयर की बोतल से गला रेतकर हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें : दिल्ली: मेट्रो स्टेशन के बाहर पेशाब करने से रोकने पर ई-रिक्शा चालक की पीट पीटकर हत्या
फिरौती के लिए हेमंत के मोबाईल से हेमंत के पिता को फोन किया
इसके बाद शव को पेट्रोल डालकर आग लगा दी. शक के आधार पर एक नाबालिग आरोपी को पुलिस रोज थाने बुलाने लगी तो उनमे से एक दोस्त रितिक नामदेव को इंदौर भेज दिया गया. उसने फिरौती के लिए हेमंत के मोबाईल से हेमंत के पिता को फोन किया. उसी दिन दोनों नाबालिग आरोपियों ने तीसरे लोकेश लोधा की नेगमा की पहाड़ी पर ले जाकर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. उसके शव को भी पेट्रोल डाल कर जला दिया.
हत्या भी कर दी और फिर उसके शव को आग भी लगा दी
इस बीच रितिक नामदेव जब इंदौर से वापस आया तो धोखे से उसकी हत्या भी कर दी और फिर उसके शव को आग भी लगा दी. उसे वह पूरी तरह जलाते इससे पहले कोई वहां से गुजरने लगा और फिर वो अधजली लाश को छोड़कर वहां से फरार हो गए. इस मामले में पुलिस को एक अधजली लाश और दो शवों के अवशेष मिल चुके हैं. आरोपियों में से एक की मां पूनम दूबे को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.
यह भी पढ़ें : पंजाब : सरेआम महिला की गला रेत हत्या, वीडियो बना कबड्डी खिलाड़ी ने कबूला जुर्म
हेमंत के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है
हेमंत के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. साथ ही सवाल उठ रहा है कि जब आरोपी पहले ही दिन से पुलिस की निगाह में था तो उससे पुलिस कुछ उगलवा क्यों नहीं पाई. पुलिस से पास पूछताछ के लिए आने के दौरान ही आरोपियों ने दो-दो खून कर दिए जबकि इससे पहले वे एक खून कर ही चुके थे. पुलिस की भूमिका पूरे मामले में संदिग्ध है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























