हांगकांग और ताइवान से लाकर भारत में गोल्ड स्मगल करता था ये गैंग, ऐसे हुआ पर्दाफाश
डीआरआई ने 10 अक्टूबर को 21 किलो से ज्यादा सोना दिल्ली की एक बड़ी सोसायटी के फ्लैट से जब्त किया था. जिसकी कीमत लगभग 7.62 करोड़ रूपए थी. बताया जा रहा है कि ये सोना इसी सिंडिकेट की तस्करी का हिस्सा था.

नई दिल्ली: डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने एक चाइना बेस और एक ताइवान बेस सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है. ये सिंडिकेट हांगकांग और ताइवान से लाकर भारत में गोल्ड स्मगल करते थे.
आपको बता दें कि हाल ही में चाइनीज सिंडिकेट के एक मास्टरमाइंड सदस्य को दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से 4 नवम्बर को गिरफ्तार किया गया था.
वहीं इससे पहले डीआरआई ने 10 अक्टूबर को 21 किलो से ज्यादा सोना दिल्ली की एक बड़ी सोसायटी के फ्लैट से जब्त किया था. जिसकी कीमत लगभग 7.62 करोड़ रूपए थी. बताया जा रहा है कि ये सोना इसी सिंडिकेट की स्मगलिंग का हिस्सा था.
फाइल फोटो मामले में एक ताइवान नागरिक और एक भारतीय नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया था जो सोने को लेने आए थे.
जानकारी के मुताबिक ताइवान बेस सिंडिकेट आरओ वाटर प्यूरीफायर के सेडीमेंट फिल्टर में सोना भरकर ताइवान से नई दिल्ली कूरियर करता था. जिसे सिंडिकेट के सदस्य प्राप्त करते थे. इसके बाद इस सोने को करोल बाग बाजार के कई ज्वेलर्स को कैश में बेच दिया जाता था. इन ज्वेलर्स की भी जांच चल रही है.
Source: IOCL






















