मेरठ में छेड़खानी से परेशान छात्रा ने खुद को आग लगा कर दी जान
मेरठ से एक दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक लड़की लगातार छेड़खानी से इतना आहत हुई कि उसने आत्मदाह कर अपनी जान दे दी.

मेरठ: यूपी के मेरठ से एक दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक लड़की लगातार छेड़खानी से इतना आहत हुई कि उसने आत्मदाह कर अपनी जान दे दी. पुलिस ने फिलहाल इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
6 दिन तक छात्रा 80 फीसदी जली अवस्था में मौत से लड़ती रही और गुरुवार की शाम दम तोड़ दिया. हालांकि इस बीच पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था और कई जगह दबिशें भी दी थीं.
पीड़ित परिवार का आरोप है कि छेड़छाड़ करने वालों ने लड़की को अपहरण की धमकी भी दी थी. स्कूल आते-जाते वक्त ये लोग उसे परेशान करते थे और अंत में तंग आकर लड़की ने आत्मघाती कदम उठा लिया.
बुलंदशहर में भी लड़की को किया था किडनैप मेरठ से सटे बुलंदशहर में भी कुछ दिनों पहले अपराधियों ने एक लड़की का अपहरण कर लिया था. इसके बाद उसकी लाश ग्रेटर नोएडा में मिली थी. ये घटना थाने से थोड़ी ही दूरी पर हुई थी. इस मामले में पुलिस की बहुत फजीहत भी हुई.
पश्चिम में ताबड़तोड़ एनकाउंटर एक रिपोर्ट के मुताबिक यूपी पुलिस ने जितने भी एनकाउंटर हाल के दिनों में किए हैं उनमें सर्वाधिक एनकाउंटर पश्चिमी यूपी में (मेरठ मंडल) हुए हैं. बावजूद इसके ना तो अपराध ही कम हो रहे हैं और ना ही अपराधियों के हौंसले.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















