छेड़खानी करने से रोका तो बहन और बेटी के सामने ही कर दिया लेक्चरर का मर्डर
लेक्चरर राजेश मलिक की हत्या के बाद इलाके भर में सनसनी मच गई. राजेश की बहन ज्योति इस मामले की चश्मदीद हैं. उनके सामने ही उनके भाई के सीने में 4 गोलियां उतार दी गईं. जिस वक्त हत्या की गई, उस वक्त राजेश मलिक की 13 साल की बेटी भी मौके पर ही मौजूद थीं.

सोनीपत: लेक्चरर राजेश मलिक की हत्या के बाद इलाके भर में सनसनी मच गई. राजेश की बहन ज्योति इस मामले की चश्मदीद हैं. उनके सामने ही उनके भाई के सीने में 4 गोलियां उतार दी गईं. जिस वक्त हत्या की गई, उस वक्त राजेश मलिक की 13 साल की बेटी भी मौके पर ही मौजूद थीं.
ज्योति ने बताया,"जिसने मेरे भाई का कत्ल किया वह कॉलेज की लड़कियों के साथ छेड़खानी करता था. मेरे भाई ने उसके पेरेंट्स को बुलाया था और उसे रस्टीकेट कर दिया था. उसने मेरे भाई को मार दिया, हमें इंसाफ चाहिए."
मेड दिलाने का झांसा देकर करते थे ठगी, दिल्ली पुलिस ने 11 लोगों को दबोचा
रो-रो कर ज्योति का हाल बुरा है. वह बार बार बेहोश हो जाती हैं. सोनीपत के खरखोदा गांव के शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार सुबह कॉलेज के लेक्चरर राजेश मालिक की उस वक़्त हत्या कर दी गई जब वो स्टेनो के रूम में बैठे हुए थे. उनके साथ उनकी बहन ज्योति भी थीं जो कि खुद कॉलेज में काम करती हैं और साथ ही 13 साल की बेटी भी मौजूद थी.

लेडी टीचर के साथ लिव-इन में थी बेटी, मां ने किया विरोध तो कर दिया मर्डर
ज्योति के मुताबिक इस हत्याकांड को कॉलेज के ही बीए सेकंड ईयर के स्टूडेंट जगमाल ने अंजाम दिया है. आरोप है कि राजेश मालिक, जगमाल को छेड़खानी करने से रोकते थे और इसी बात से वह गुस्से में था. राजेश मलिक के पिता छतर सिंह को आशंका है कि उनके बेटे की हत्या के पीछे कॉलेज में काम करने वाले लोगों की साजिश हो सकती है.
मंगलवार सुबह करीब 9.30 बजे जब पुलिस को कॉलेज के अंदर गोली चलने की खबर मिली तो आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज लेने के साथ-साथ चश्मदीदों के बयान भी लिए हैं. जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया गया उस वक़्त आस-पास के कमरों में और स्टाफ भी मौजूद था लेकिन जैसे ही कोई कुछ समझ पाता आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया.
कुछ दिनों पहले यमुना नगर में भी एक छात्र ने कॉलेज प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. छात्र ने कॉलेज में घुस लेक्चरर पर चलाईं ताबड़तोड़ गोलियां, मौके पर ही हुई मौत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























