एक्सप्लोरर
बागपत: जीत के जश्न में डूबे समाजवादी कार्यकर्ता ने की हर्ष फायरिंग
कार्यकर्ता ने डांस करते हुए अपना पिस्टल निकाला और कई राउंड हवाई फ़ायरिंग की. जश्न के दौरान कार्यकर्ताओ द्वारा हवाई फ़ायरिंग की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई.

नई दिल्ली: लोकसभा उपचुनाव में सपा की जीत का जश्न मना रहे समाजवादी कार्यकर्ताओं ने हर्ष फ़ायरिंग की है. बागपत के जिला समाजवादी कार्यालय में कार्यकर्ता जीत की खुशी में एक दूसरे को गुलाल रंग लगा रहे थे कि तभी अति उत्साहित एक एक कार्यकर्ता ने पिस्टल से हवाई फ़ायरिंग की कर दी. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने हर्ष फायरिंग पर रोक लगा रखी है, लेकिन सपा कार्यकर्ताओं ने खुलेआम सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाईं. कार्यकर्ता ने डांस करते हुए अपना पिस्टल निकाला और कई राउंड हवाई फ़ायरिंग की. जश्न के दौरान कार्यकर्ताओ द्वारा हवाई फ़ायरिंग की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई. हैरान करने वाली बात ये है कि इतने सख्त कानून के बाद भी हर्ष फ़ायरिंग नहीं रुक पा रही है. जिस तरह से समाजवादी कार्यकर्ताओं ने फ़ायरिंग की वह अपने आप में आश्चर्यजनक है. हर्ष फ़ायरिंग करने का ये मामला बागपत जिला समाजवादी कार्यालय पर हुआ है जहां दो दर्जन के करीब कार्यकर्ता जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए थे. जिनमे से कई गुलाल लगाकर जश्न मना रहे थे तो कई फूलों की होली खेल रहे थे जबकि एक कार्यकर्ता सपा की टोपी लगाए पिस्टल से फ़ायरिंग कर रहा था. कार्यकर्ताओं का ये जश्न गोरखपुर और फूलपुर चुनाव में जीत के बाद का था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
स्पोर्ट्स
Source: IOCL





















