राजस्थान: अलवर में गांव के सरपंच और दबंगों ने युवक को खंभे से बंधकर बुरी तरह पीटा

अलवर: राजस्थान के अलवर जिले में एक युवक की खंभे से बांधकर बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है. युवक का कसूर इतना बताया जा रहा है कि उसने पड़ोस के गांव में एक परिचित महिला को पुराने केस में समझौते के लिए फोन किया था.
राजस्थान के अलवर जिले के जावली गांव में सरपंच और उसके गुंडों ने पड़ोस के गांव के एक युवक को खंभे से बंधकर बुरी तरह पीटा. रोहिताश नाम का पीड़ित युवक लोगों से रहम की भीख मांगता रहा लेकिन उसकी किसी ने एक नहीं सुनी.

युवक का कसूर सिर्फ इतना है कि वो गांव की एक महिला से फोन पर बात करता था. पांच साल पहले इस महिला ने रोहिताश के खिलाफ छेड़खानी का केस दर्ज कराया था. अब इन दोनों के बीच समझौते की कोशिश हो रही थी. गांव के सरपंच ने रोहिताश को समझौते के लिए बुलाया फिर इस रस्सी से बांधकर जमकर लाठियों और लात जूतों से पिटाई की.

पीड़ित युवक उसकी बेरहमी से पिटाई करने वालों के नाम बता रहा है लेकिन पुलिस ने अभी तक केस दर्ज नहीं किया है. गांव के पास ही मौजूद पुलिस चौकी से भी कोई उसे बचाने नहीं आया. पीड़ित के परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस दबंगों का साथ दे रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















