एक्सप्लोरर
राजधानी एक्सप्रेस में छेड़खानी कर रहा था नशे में धुत BSF जवान, मदद मांगती रही महिला

नई दिल्ली/लखनऊ : कानपुर जीआरपी पुलिस ने एक बीएसएफ जवान को महिला यात्री से छेड़खानी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह घटना दिल्ली से कोलकाता के लिए रवाना हुई राजधानी एक्सप्रेस में हुई. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने यह कदम उठाया. पकड़ी गई 'ब्लैकमेलर' NRI, हुस्न के जाल में फंसाकर लगा देती थी 'दुष्कर्म' का आरोप नई दिल्ली से कोलकाता जाने के लिए महिला ट्रेन में बैठी थी जीआरपी ने बताया कि नई दिल्ली से कोलकाता जाने के लिए महिला ट्रेन में बैठी थी. तभी बी-7 कोच में बैठी महिला के साथ नशे में धुत बीएसएफ जवान सुरेन्द्र कुमार यादव ने अलीगढ़ के पास छेड़छाड़ शुरू कर दी. हरियाणा के रहने वाला सुरेन्द्र कुमार अपनी मनमानी करता रहा. NCB ने की सबसे बड़े ड्रग कैप्सूल की रिकवरी, विदेशी महिला पेट में ले जा रही थी ड्रग्स जवानों से अपने साथ हो रही छेड़छाड़ की शिकायत की लेकिन, महिला की किसी ने मदद नहीं की. महिला ने मदद के लिए सह यात्रियों से गुहार लगाई मगर किसी ने मदद नहीं की. जिसके बाद उसने जीआरपी के जवानों से अपने साथ हो रही छेड़छाड़ की शिकायत की. जीआरपी ने भी बीएसएफ जवान पर कोई कार्रवाई नहीं की. थाने के अंदर ही चला 'हवस' का गंदा खेल, अब इंसाफ मांग रही है 'लेडी कांस्टेबल' कानपुर सेन्ट्रल स्टेशऩ पर सुरेन्द्र कुमार यादव को गिरफ्तार किया इसी बीच किसी यात्री ने सोशल मीडिया के जरिए रेलवे कंट्रोलरूम से शिकायत की. जिस पर सक्रीय हुई जीआऱपी ने कानपुर सेन्ट्रल स्टेशऩ पर बीएसएफ जवान सुरेन्द्र कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया. बेंगलुरू के बाद दिल्ली में भी 'सड़क के शैतान', जांबाज़ कांस्टेबल ने बचाई लाज
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















