लाइक के 'फर्जीवाड़े' में सोशल ट्रेडिंग कंपनी वेब वर्क के दो निदेशक गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा : उत्तर प्रदेश के नोएडा में सोशल ट्रेडिंग कंपनी वेब वर्क के दो निदेशकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. नोएडा पुलिस ने 'फर्जीवाड़े' की तमाम शिकायतों के बाद यह कदम उठाया है. गौरतलब है कि नोएडा में ही सेशट ट्रेड के नाम पर 37 अरब रुपए का कथित घोटाला हो चुका है. ऐसे में यह इस तरहा का दूसरा मामला है.
यह भी पढ़ें : लाइक घोटाला : दिवालिया घोषित होकर गायब होने के फिराक में थी कंपनी
लाइक के नाम पर इसने 500 करोड़ का घोटाला
कंपनी पर आरोप है कि लाइक के नाम पर इसने 500 करोड़ का घोटाला किया है. नोएडा पुलिस ने इस मामले में कंपनी के निदेशक अनुराग गर्ग और सुरेश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि यह लोगों को लाइक कराने के एवज में मोटी रकम देने का दावा करते थे.
यह भी पढ़ें : शराब तस्करों का नया कारनामा : गाड़ी पर गाड़ी और गाड़ी में शराब
Web Work भी सोशल ट्रेड की तरह काम करती थी
दरअसल, Web Work भी सोशल ट्रेड की तरह काम करती है. बस फर्क इतना है कि वो खुद को उससे बेहतर बताती है. लोगों में काफी गुस्सा है और नोएडा की घटना के बाद से ही वे काफी डरे हुए हैं. अब देखना यह है कि इस जांच में क्या सामने आता है. यह भी पढ़ें : भारतीय ने अमेरिकी विमान में की महिला से छेड़छाड़, स्वीकार किया अपराध इसकी स्कीम कुछ ऐसी थी : - 5 हजार 750 रुपये लगाने पर 60 रुपए रोज़ाना - ऐसे ही 11 हजार 500 रुपये लगाने पर 120 रुपए रोज़ाना - 57 हजार 500 रुपए पर 750 रोज़ाना - 1 लाख 15 हज़ार रुपए लगाने पर 1800 रुपए रोज़ाना की कमाई बताई जाती हैटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























