एक लाख 10 हजार रुपए के पुराने नोटों के साथ नक्सली सहयोगी गिरफ्तार

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में पुलिस ने पुराने नोटों को बदलवाने की कोशिश कर रहे नक्सली सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी से एक हजार रूपए के 110 नोट बरामद किया गया है.
दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि जिले के भांसी थाना क्षेत्र में नक्सली सहयोगी हेमला भीमा (40) को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सली माओवादियों के प्रतिबंधित संगठन जनताना सरकार कमेटी के अन्तर्गत रेंज कमेटी का सदस्य है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि नक्सली सहयोगी नक्सलियों का पैसा बदलवाने की कोशिश कर रहा है. सूचना के बाद पुलिस दल ने घेराबंदी कर नक्सली सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली सहयोगी हेमला को भैरमगढ़ एरिया कमेटी के सदस्य संजय कड़ती ने नोट बदलने के लिए 1000 रूपए का 110 नोट दिये थे. हेमला जब क्षेत्र में था तब मुखबिर की सूचना पर भांसी थाने की पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार नक्सली सहयोगी से पूछताछ कर रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















