एक्सप्लोरर
मांगा ठंडा पानी तो कर दिया कत्ल, दोस्त ने ली दोस्त की जान
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली: उत्तर-पश्चिम दिल्ली के भारत नगर इलाके में ठंडा पानी मांगने को लेकर हुए झगड़े के बाद 20 साल के एक व्यक्ति की उसकी पत्नी के सामने उसके एक दोस्त ने चाकू मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि यह घटना 11 और 12 जुलाई की दरम्यानी रात हुई. उन्होंने बताया कि सागर (मृतक) जहांगीरपुरी में रहता था.
सागर अपनी पत्नी के साथ अपने दोस्तों से मिलने के लिए जेजे कॉलोनी गया था. गर्मी होने के चलते सागर ने आरोपी गौरव को उसे ठंडा पानी देने को कहा. पुलिस ने बताया कि इसे लेकर उन दोनों के बीच झड़प हो गयी. गौरव ने सागर को उसकी पत्नी के सामने उस पर चाकू से कई वार किए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























