एक्सप्लोरर
मदरसे के मौलवी पर नाबालिग छात्रा से रेप मामला दर्ज, बचाने आए नेता भी गिरफ्तार
नांदेड में एक मदरसे के मौलवी ने 12 साल की लड़की के साथ रेप किया जबकि एक दूसरी नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की.

नांदेड/ औरंगाबाद: नांदेड में एक मदरसे के मौलवी ने 12 साल की लड़की के साथ रेप किया जबकि एक दूसरी नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की. नांदेड के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद रेप पीड़ित लड़की के गांव माजलगांव के तीन स्थानीय नेताओं ने आश्चर्यजनक तरीके से लड़की की मां पर मौलवी के खिलाफ शिकायत नहीं करने का दबाव बनाया. मौलवी की पहचान साबेर फारुखी के तौर पर हुई है. नांदेड के इतवारा पुलिस थाने में लड़की की मां की ओर से दर्ज करायी शिकायत के आधार पर माजलगांव के तीनों स्थानीय नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी पहचान खलील पटेल, नवाब पटेल और इबरिश बागवान के रूप में हुई है. मदरसों पर बवाल जारी शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने आठ जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मदरसों को ‘मानसिक कट्टरवाद‘ को बढ़ावा देने वाला बताते हुए उन्हें स्कूल में तब्दील करने और उनमें इस्लामी शिक्षा को वैकल्पिक बनाने का अनुरोध किया था. रिजवी ने पत्र में कहा था कि मदरसों में शिक्षा ग्रहण कर रहे मुस्लिम बच्चों का शैक्षणिक स्तर इतना गिरा हुआ है कि वे समाज से दूर होकर कट्टरपंथ की तरफ बढ़ रहे हैं. मदरसे कट्टरपंथियों से प्रेरित हैं. मदरसों ने भारतीय मुसलमानों के बीच ऐसा माहौल पैदा किया है जो उन्हें सरकार और दूसरे धर्म निरपेक्ष स्कूलों से दूर रख रहा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL





















