झारखंड: बंदूक के दम पर बैंक से 17 लाख लूट कर फरार हुए बदमाश

जमशेदपुर: झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में एक बैंक से चार लोगों ने तकरीबन 17 लाख रुपये लूट लिए. चक्रधरपुर के एसडीपीओ अमन कुमार ने बताया कि चार बदमाश इलाहाबाद बैंक की चक्रधरपुर ब्रांच में घुसे और बैंक कर्मियों को बंदूक दिखाकर नकदी लूट ली .
लूट की रकम के साथ सीसीटीवी का रिकॉर्डर भी ले गए बदमाश
पुलिस ने बताया कि लूट की रकम के साथ फरार होने से पहले बदमाश बैंक के सीसीटीवी का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर भी अपने साथ ले गए. उन्होंने बताया कि प्रतीत होता है कि बदमाश सीमावर्ती सरायकेला-खर्सवान जिला से थे. वे सभी मोटरसाइकिल से बैंक पहुंचे थे. पुलिस की एक टीम घटना स्थल पर पहुंची और लुटेरों का पता लगाने के लिये खोज अभियान शुरू किया.
यह भी पढ़ें: यूपी: बस्ती में सात साल की बच्ची के साथ गैंगरेप, इलाज के दौरान बच्ची की मौत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















