दिल्ली में बेखौफ बदमाश, आदर्श नगर में आभूषण कारोबारी की गोली मारकर हत्या
दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में लुटेरों ने 40 वर्षीय एक आभूषण कारोबरी की उसकी दुकान के अंदर उसके बेटे और नौकर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी.

नई दिल्ली: दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में लुटेरों ने 40 वर्षीय एक आभूषण कारोबरी की उसकी दुकान के अंदर उसके बेटे और नौकर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि करीब तीन बजकर 55 मिनट पर तीन लोग मोटरसाइकिल से आभूषण कारोबारी हेमंत कौशल की दुकान के बाहर पहुंचे. दो लोग अंदर घुस गये और वे गहने लूटकर बैग में भरने लगे. जब वे जाने लगे तब कौशल ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की लेकिन उनमें से एक ने उनके सीने में गोली दाग दी.
घटना के समय हेमंत दुकान में अपने 13 वर्षीय बेटे को पढ़ा रहे थे. लुटेरों ने हेलमेट पहन रखा था. हेमंत को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस आरोपियों की पहचान करने के लिए दुकान की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
आध्यात्मिक गुरु भैय्यूजी महाराज का अंतिम संस्कार आज, कल गोली मारकर की थी खुदकुशी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























