एक्सप्लोरर
गुरुग्राम में गाली-गलौज का विरोध करने पर युवक की ईंट से पीट-पीटकर हत्या
बदमाश तो वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए, लेकिन सड़क पर घायल पड़े सुरेंद्र की मदद को कोई सामने नहीं आया.

गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरूग्राम में एक दिल दहलादेने वाला मामला सामने आया है. गाली देने से मना करने पर एक शख्स को ईंट से इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई. हैरानी की बात है कि आरोपी वारदात को अंजाम दे रहे थे और कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया. मामला गुरुग्राम के न्यू कॉलोनी का है. दरअसल कल रात 10 बजे के करीब गुरुग्राम के रहने वाले सुरेंद्र अपने भाई रवि के साथ न्यू कॉलोनी पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहे थे तभी वहां एक शख्स आकर उन्हें गाली देने लगा जिसका विरोध करना सुरेंद्र और रवि को भारी पड़ गया.
आरोपियों ने सुरेंद्र को इतनी बेरहमी से पीटा कि अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. बदमाश तो वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए, लेकिन सड़क पर घायल पड़े सुरेंद्र की मदद को कोई सामने नहीं आया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
आरोपियों ने सुरेंद्र को इतनी बेरहमी से पीटा कि अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. बदमाश तो वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए, लेकिन सड़क पर घायल पड़े सुरेंद्र की मदद को कोई सामने नहीं आया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
Source: IOCL






















