गुजरात : चायवाला निकला 'काला' कारोबारी, नए नोटों सहित करोड़ो हुए बरामद

अहमदाबाद : वैसे तो आयकर विभाग और पुलिस हर रोज करोड़ों रुपयों की बरामदगी कर रहे हैं. इसके साथ ही गिरफ्तारियां भी हो रही हैं. इसी क्रम में अभी यह अभियान जारी है. अधिकारियों का कहना है कि गुप्त सूचनाओं के आधार पर कार्रवाईयां हो रही हैं. इसके लिए अलग-अलग एजेंसियों की मदद ली जा रही है. इसी क्रम में सूरत में एक चाय वाले की चौंकाने वाली कहानी सामने आई है.
पिछले 31 सालों में करीब 250 करोड़ की संपत्ति बना ली
सूरत में चाय और पकौड़े बेचने वाले किशोर भाई की कहानी सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. क्योंकि, चाय और पकौड़े बेच-बेच कर इन्होंने पिछले 31 सालों में करीब 250 करोड़ की संपत्ति बना ली है. आयकर विभाग को उनके बारे में कोई गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद उनके ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन किया गया.
नोटबंदी के बीच लाखों का कालाधन दबा मिला, फायर ऑफिसर के घर छापा
फाइनान्सर के वहां से चौंकानेवाली जानकारी मिली है
उनके कई ठिकानों पर विभाग के सर्च ऑपरेशन के दौरान इस फाइनान्सर के वहां से चौंकानेवाली जानकारी मिली है. किशोर भजीयावाला के सील किए गये 8 बैंक लॉकरों में से करीब ढाई करोड़ के गहने, 75 लाख की कीमत की 180 किलो चांदी, करीब 1 करोड़ नकद मिले हैं. आश्चर्य की बात यह है कि इसमें 90 लाख के नए नोट मिले हैं.
पांच लाख रुपयों में 5, 10 और 50 की नोट मिले थे
इसके साथ ही पांच लाख रुपयों में 5, 10 और 50 की नोट मिले थे. इसके अलावा 4.50 लाख के किसान विकास पत्र पाये गये हैं. अभी 8 लॉकर को खोलना बाकी है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उनके पास कई दस्तावेज मिले हैं. अभी यह जांच चलती रहेगी क्योंकि कई चीजों के बारे में पूछताछ करनी बाकी है.
चंडीगढ़ में सवा दो करोड़ की हवाला राशि जब्त, कालेधन के रैकेट का भांडाफोड़
15 प्रतिशत की कमीशन पर वह पुराने नोट बदल रहा था
भजियावाला 31 साल पहले सूरत आया था और बहुत जल्द वह स्थानीय तौर पर मशहूर हो गया. इसके बाद वह धीरे-धीरे सोने के व्यापार में आया और फिर उसके संबंध रसूखदार लोगों से हो गए. जिसमें राजनीतिक लोग भी शामिल हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार 15 प्रतिशत की कमीशन पर वह पुराने नोट बदल रहा था.
अपने अकाउंट में अचानक डेढ़ करोड़ रुपए जमा कर दिए
बताया जा रहा है कि नोटबंदी की सूचना के बाद उसने अपने अकाउंट में अचानक डेढ़ करोड़ रुपए जमा कर दिए. इसके बाद से ही वह आयकर विभाग की नजरों में आ गया. आयकर विभाग जब उसके ठिकानों पर पहुंचा तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. अभी इस बारे मे और भी खुलासे हो सकते हैं.
In Pics : नोटबंदी पर नया 'नाटक', पंडित जी को गुरुदक्षिणा में दिए पुराने नोट और फिर...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















