बिहार : 'जबरन' शादी में फंसा दूल्हा, दुल्हन को 'मारपीट' कर पुलिस ले गई जेल

पटना : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना हुई है. यहां पर एक शख्स की जबरन 'दूल्हा' बनाकर शादी करने का मामला सामने आया है. शिकायत के बाद पुलिस ने भी कार्रवाई की और शादी के मंडप में दुल्हन और उसकी बड़ी बहन की पिटाई कर दी. पिटाई के बाद वह उन्हें जेल ले गई. हालांकि, फिर मामले में नया मोड़ भी आ गया.
यह भी पढ़ें : दिल्ली: मेट्रो स्टेशन के बाहर पेशाब करने से रोकने पर ई-रिक्शा चालक की पीट पीटकर हत्या
कह रहा है कि वह बाइज्जत जेल से अपनी 'पत्नी' को लेकर आएगा
अब दूल्हा जबरन शादी की बात तो कह रहा है लेकिन साथ ही यह भी कह रहा है कि वह बाइज्जत जेल से अपनी 'पत्नी' को लेकर आएगा. क्योंकि, उनकी शादी तो हो ही गई है. इसके साथ ही उस पुलिस थानेदार को निलंबित कर दिया गया है जिसने दुल्हन से मारपीट की थी. क्योंकि, महिलाओं के साथ उसने बुरा व्यवहार किया और महिला पुलिस लेकर भी वह नहीं पहुंचा था.
यह भी पढ़ें : मुंबई : लड़की के दरवाजे पर ही युवक ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे पर झूल गया
शादी के बाद वह अपने घर वालों को इसके बारे में बताने वाला था
घटना मुजफ्फपुर के गायघाट के पछियारी टोला की है. यहां जूली सिंह से अभिनव की शादी हो रही थी. लड़की ने पुलिस के सामने यह भी स्वीकार किया है कि शादी के वक्त लड़के की ओर से कोई भी मौजूद नहीं था. यही नहीं उसने यह बी कहा कि शादी के बाद वह अपने घर वालों को इसके बारे में बताने वाला था. लड़की का दावा है कि शादी उसकी मर्जी से हुई है.
देखें तस्वीरें :
Source: IOCL






















