एक्सप्लोरर
बड़ी गिरफ्तारी : दिल्ली से मणिपुर के प्रतिबंधित संगठन का सरगना गिरफ्तार, सरगर्मी तेज

नई दिल्ली : पिछले दिनों एनसीआर में नक्सलियों के एक कमांडर को पकड़ा गया था. नोएडा से हुई इस गिरफ्तारी ने साबित कर दिया था कि नक्सल संगठन की पैठ दिल्ली-एनसीआर में किस कदर बढ़ी हुई है. अब ताजा चौंकाने वाला मामला उग्रवादी संगठनों से है. इस घटना से यही लगता है कि नक्सल के बाद अब उग्रवादी संगठनों ने भी दिल्ली-एनसीआर अपनी पैठ बनानी शुरू की है. दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने राष्ट्रीय राजधानी और मणिपुर से गिरफ्तार किया गौरतलब है कि मणिपुर के प्रतिबंधित कांगलीपक कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख और संगठन के दो और सदस्यों को आज दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने राष्ट्रीय राजधानी और मणिपुर से गिरफ्तार किया. खोईरोम रंजीत उर्फ रॉकी उर्फ ग्रेट माचा और उसकी महिला साथी इनुगबाम सानातोंबी देवी को पूर्वी दिल्ली में संजय झील के निकट से विशेष प्रकोष्ठ के एक दल ने गिरफ्तार किया. उड़ीसा : कालाहांडी में लड़की ने किया छेड़खानी का विरोध, मनचलों ने जिंदा जलाया पुखरीहोंगबाम लबोमचा को मणिपुर में कुछ घंटे बाद गिरफ्तार किया गया जबकि, उसके साथी पुखरीहोंगबाम लबोमचा को मणिपुर में कुछ घंटे बाद गिरफ्तार किया गया. डीसीपी (स्पेशल सेल) संजीव कुमार यादव ने कहा, ‘वे ग्रेनेड फेंकने, गोलीबारी, हत्या, बम लगाने, व्यापारियों और नेताओं को धमकाकर वसूली नेटवर्क चलाने जैसी बड़ी संख्या में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हैं.’ रंजीत और सनातोंबी देवी दिल्ली में अपने एक साथी से मिलने आए थे अधिकारी ने बताया कि रंजीत और सनातोंबी देवी दिल्ली में अपने एक साथी से मिलने आए थे जब उन्हें गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 100 से 150 मोबाइल सिमकार्ड और लैपटॉप बरामद किए गए. सूत्रों ने बताया कि दोनों पिछले एक साल में कई बार दिल्ली आए. सनसनीखेज हत्या : मृतक डाक्टर के बिजनेस पार्टनर थे यूपी बीजेपी अध्यक्ष मौर्य कांग्रेस विधायक थौनाओजाम श्यामकुमार सिंह के साथ करीबी संबंध थे पुलिस ने बताया कि रंजीत के मणिपुर में एंड्रो विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक थौनाओजाम श्यामकुमार सिंह के साथ करीबी संबंध थे. उनके साथ मणिपुर स्थित उग्रवादी समूह यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट के दो सदस्य भी शामिल थे. सिंह को दिल्ली हवाई अड्डे से विशेष प्रकोष्ठ ने 2006 में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से पहले वह काठमांडो के लिए उड़ान भरने की तैयारी में था सिंह को उस वक्त गिरफ्तार किया गया था, जब वह काठमांडो के लिए उड़ान भरने वाला था. वहां विभिन्न उग्रवादी समूहों की बैठक होने वाली थी. उनके पास से लैपटॉप और दस्तावेज बरामद किए गए. विधायक तिहाड़ जेल में बंद है और उसने तिहाड़ जेल में रहते हुए चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी. पुस्तक मेले में 'चोरों' का आतंक, प्रकाशकों को लग रहा लाखों का चूना बरी करने के फैसले को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी है उसे 2012 में आरोपों से बरी कर दिया गया लेकिन पुलिस ने उसे बरी करने के फैसले को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी है और मामला अदालत में विचाराधीन है. विधायक के एक करीबी सहायक पर आरोप है कि वह रंजीत की तरफ से व्यापारियों और नेताओं से धन की उगाही करने में शामिल था. अपने समकक्षों को दिल्ली में रंजीत की मौजूदगी के बारे में सूचित किया नवंबर में मणिपुर पुलिस ने यहां अपने समकक्षों को दिल्ली में रंजीत की मौजूदगी के बारे में सूचित किया. सूत्रों को तैनात किया गया था और उसे पकड़ने के लिए तकनीकी निगरानी बढ़ा दी गई थी. सूत्रों ने बताया कि रंजीत मणिपुर में अपनी गतिविधियां चलाने के लिए दिल्ली में अपना ठिकाना स्थापित करने की योजना बना रहा था. पटना : सड़क निर्माण में लगी कंपनी के दो कर्मचारियों को गोली मारी, दहशत में शहर मार्च में चुनाव होने के मद्देनजर रंजीत अपनी गतिविधियां तेज करने जा रहा था मणिपुर में मार्च में चुनाव होने के मद्देनजर रंजीत अपनी गतिविधियां तेज करने जा रहा था. उसने सोचा कि दिल्ली एक ठिकाने के तौर पर काम करेगा जहां से वह मणिपुर पर नजर रख सकता है. डीसीपी यादव ने बताया कि पूछताछ के दौरान रंजीत ने पुलिस को अपने करीबी सहायक पुखरीहोंगबम इबोमचा के ठिकाने के बारे में जानकारी दी. वह इंफाल में अस्पतालों में बम लगाने के मामलों में संलिप्त रहा है वह इंफाल में अस्पतालों में बम लगाने के मामलों में संलिप्त रहा है. विशेष प्रकोष्ठ के एक संयुक्त दल और मणिपुर पुलिस ने छापेमारी की और उसे मणिपुर से गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि उसके पास से नौ मिमी का एक पिस्तौल और दो हथगोले बरामद किए गए. विदेशी दुल्हन का दर्द, 'जुल्म' की कहानी जान आप भी रह जाएंगे हैरान पुलिस को बताया कि वह केवाईकेएल के कैडरों के संपर्क में आया पूछताछ के दौरान रंजीत ने पुलिस को बताया कि वह कांगलेई यावोल कन्ना लुप :केवाईकेएल: के कैडरों के संपर्क में आया. वह उसकी सीडी की दुकान पर आया करता था. अधिकारी ने बताया कि उसने उसकी दुकान में वसूली का पत्र रखना शुरू कर दिया और तब केवाईकेएल का सक्रिय सदस्य बन गया और वसूली के लिए पत्र वितरण में संलिप्त हो गया और घाटी के क्षेत्र में सुरक्षा बलों की आवाजाही की निगरानी कर रहा था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
महाराष्ट्र
Source: IOCL























