खुद को पुलिसकर्मी बताकर MMS की दी धमकी, नाबालिग को बनाया हवस का शिकार

नई दिल्ली : देश की राजधानी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां कथित तौर पर खुद को पुलिसकर्मी बता कर, दरिंदों ने नाबालिग छात्रा को हवस का शिकार बनाया है. इसके साथ ही उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को पकड़ लिया गया है. इस बीच गुस्साए लोगों ने थाने में तोड़फोड़ की.
ट्यूशन से लौट रही नाबालिग के साथ गैंगरेप की यह वारदात
ट्यूशन से लौट रही नाबालिग के साथ गैंगरेप की यह वारदात हुई है. दोनों ने खुद को पुलिसकर्मी बता कर घटना को अंजाम दिया है. उत्तर पश्चिम दिल्ली के शकूरपुर की सुभाष प्लेस थाना क्षेत्र की यह घटना है. पीड़िता को आरोप है कि दरिंदों ने आपत्तिजनक विडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी है.
यह भी पढ़ें : पहले चोर ने 'पहचान चुराई', अब चोरी में हर बार फंस जाता है ये 'बेगुनाह' जोड़ा
ब्रिटानिया चौक के पास छात्रा से सादी वर्दी में एक युवक मिला
शिकायत के अनुसार शनिवार की शाम को ट्यूशन से लौटते समय ब्रिटानिया चौक के पास छात्रा से सादी वर्दी में एक युवक मिला. उसने खुद को पुलिसकर्मी बताया. उस युवक ने बताया कि उसके पास छात्रा का अश्लील एमएमएस है और वह इंटरनेट पर डाल देगा. साथ ही उससे पैसों की भी मांग की. इसके बाद वह छात्रा को लेकर पास की इमारत की पहली मंजिल पर गया.
अपने साथी के साथ मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया
वहां अपने साथी के साथ मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. आरोपियों ने छात्रा को किसी से घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. लेकिन, डरी सहमी छात्रा घटना के बाद घर लौट रही तो एक बार फिर उन्ही लोगों ने उससे बदतमीज़ी की, जिसके बाद छात्रा ने पूरी घटना अपने परिवार को बताई.
यह भी पढ़ें : नाजायज रिश्ते के खातिर 'हत्यारी' बनी बहू, सुपारी देकर ससुर-पति की कराई हत्या
दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है
नाबालिग छात्रा के साथ ये रेप की खबर आग की तरह पुरे इलाके में फ़ैल गयी. स्थानीय लोगों ने आरोपियों के ऑफिस पर जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की. साथ ही थाने का घेराव भी किया. पुलिस ने शिकायत के बाद दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















