नोएडा: एनकाउंटर के नाम पर दो युवकों को गोली मारने वाल ASI गिरफ्तार
युवक के परिवार और गांव वालों ने इसे फर्जी एनकाउंटर बताते हुए फोर्टिस अस्पताल का घेराव कर रखा है. सभी दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

नई दिल्ली: बीती रात यूपी पुलिस ने एक बार फिर ताबड़तोड़ एनकाउंटर हुए. अगल अलग शहरों में एनकाउंटर में कई बदमाश पकड़े गए. मुठभेड़ में पुलिस वाले भी घायल हुए. इस बीच नोएडा के सेक्टर 122 में हुआ एनकाउंटर शक के घेरे में आ गया. यहां एक एएसआई ने जितेन्द्र कुमार यादव और उसके साथी पर गोली चलाई थी.
पुलिस के मुताबिक आपसी झगड़े में दारोगा ने दोनों को गोली मारी है. नोएडा पुलिस ने आरोपी दारोगा विजयदर्शन को गिरफ्तार कर लिया है. दारोगा और उसके तीन साथियों को निलंबित कर दिया गया है. नोएडा के एसएसपी लव कुमार ने कहा है कि फर्जी एनकाउंटर की बात गलत है.
पुलिस को अभी तक गोली मारने का उद्देश्य पता नहीं चला है. इस मामले में एक दरोगा समेत चार पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
युवकों के घरवालों के मुताबिक़ युवक अपनी बहन की सगाई से लौट रहा था एएसआई ने जानबूझ कर व्यक्तिगत कारणों से सीधे गर्दन पर ही गोली चलाई. जितेंद्र के बड़े भाई धर्मेंद्र ने प्रमोशन के लिए फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाया. दोनों युवकों का इलाज फोर्टिस अस्पताल में चल रहा है. जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बता दें कि यूपी में अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार ने ऑपरेशन ऑलआउट चला दिया है. यही वजह है कि प्रदेश में पिछले 72 घंटों में हुए ताबड़तोड़ 30 एनकाउंटर में तीन बदमाशों को पुलिस ने मार गिराया, जबकि 36 इनामी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं.
Source: IOCL























