एक्सप्लोरर
यूपी: थाने में महिला सिपाही से छेड़खानी करने वाले थानाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज
यूपी में आखिर हो क्या रहा है? क्या थाने में महिला सिपाही तक सुरक्षित नहीं है? ये सवाल इसलिए क्योंकि मामला ही कुछ ऐसा है.

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में करीब चौदह माह चली जांच के बाद अतर्रा थाना के पूर्व थानाध्यक्ष पर एक महिला सिपाही के साथ छेड़खानी करने का मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच एसपी बांदा कर रही थीं. आरोप की पुष्टि होने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक शालिनी ने कहा कि 15 नवंबर 2016 को अतर्रा थाने में तैनात एक महिला सिपाही ने थानाध्यक्ष विष्णु मिश्रा के खिलाफ थाना परिसर में ही अपने साथ छेड़खानी करने की शिकायत की थी, जिसकी जांच के बाद मंगलवार को मामला दर्ज कर मामले की विवेचना सीओ को सौंपी गई है. आरोपी पूर्व थानाध्यक्ष की तैनाती इस समय सुल्तानपुर जिले में है, जबकि पीड़िता इलाहाबाद जिले में तैनात है. उधर, विवेचक/सीओ (अतर्रा) कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि दर्ज मुकदमे की सभी धाराएं सात साल से कम सजा वाली हैं, इसलिए गिरफ्तारी नहीं होगी. न्यायालय के आदेश पर ही अगली कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























