लखनऊ में रायन स्कूल जैसी वारदात, पहली क्लास का बच्चा बाथरूम में जख्मी मिला
मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि हमला करने वाली छात्रा की पहचान करने की कोशिशें हो रही है, जांच आधार पर ही पुलिस आगे कार्रवाई करेगी.

नई दिल्ली: लखनऊ में गुरुग्राम के रायन स्कूल जैसी वारदात हुई है. त्रिवेणी नगर के ब्राइट लैंड स्कूल के बाथरूम में पहली कक्षा के छात्र पर जानलेवा हमला किया गया. हमला करने का आरोप एक युवती पर लग रहा है.
जानकारी के मुताबित हमला करने वाली युवती उसी स्कूल की सातवीं की छात्रा है. बच्चे को ट्रामा सेंट्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
छात्र सुबह प्राथना होने के बाद से लापता हो गया थाऔर फिर बाद में बाथरूम में मिला. कूल प्रबंधन ने आनन फानन में इसकी जानकारी परिजनों और पुलिस को देने के साथ बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
स्कूल प्रबंधन के मुताबिक स्कूल का राउंड लेने के दौरान छात्र बाथरूम में बंद मिला. बच्चे ने टीचर को बताया कि सीढ़ी से उतरते वक्त स्कूल की एक छात्रा ने उसे जबरन पकड़ कर थप्पड़ मारा और फिर चाकू से हमला किया. स्कूल प्रबंधन ने यह भी बताया कि बच्चे का कहना है कि वो हमला करने वाली युवती को पहचान लेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















