'शहाबुद्दीन' के नाम पर धमकी, दिवंगत पत्रकार की पत्नी को हत्या का डर दिखाया

पटना : बिहार के सीवान जिले में दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल फोन पर हत्या की धमकी दी. आशा रंजन ने इसकी सूचना पुलिस और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को दे दी है.
26 दिसंबर की रात उनके मोबाइल पर कॉल आया
पुलिस के अनुसार, आशा रंजन ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक को दिए एक आवेदन में कहा है कि 26 दिसंबर की रात उनके मोबाइल पर कॉल आया. कॉल करनेवाले व्यक्ति ने कहा कि शहाबुद्दीन को जानती हो ?
महिलाओं के कमरे में कर रहा था ताकझांक, इमारत से गिरा और हो गई मौत
कहा- सर्वोच्च न्यायालय वाला केस वापस ले लो
आशा रंजन के 'हां' कहने पर फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा, "बहुत नाटक हो गया. तुम लोग अभी सीधे-सीधे अपना सर्वोच्च न्यायालय वाला केस वापस ले लो. वरना इतने टुकड़े में काटेंगे कि कोई पहचान नहीं पाएगा."
सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है
आशा रंजन ने पुलिस अधीक्षक से पूरे परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
रोहित टंडन और पारसमल लोढा दिल्ली की साकेत कोर्ट में पेश, हुए नए खुलासे
पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी थी
उल्लेखनीय है कि अपराधियों ने 13 मई, 2016 को सीवान में ही पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी थी. राज्य सरकार की अनुशंसा पर इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है.
शहाबुद्दीन वर्तमान समय में सीवान की जेल में बंद है
इस दौरान पत्रकार की पत्नी आशा रंजन ने सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की है कि जब तक पूर्व सांसद शहाबुद्दीन बिहार में रहेंगे, इस मामल की निष्पक्ष सुनवाई राज्य में नहीं हो सकती. शहाबुद्दीन वर्तमान समय में सीवान की जेल में बंद है.
'युद्ध' की तैयारी में नक्सली ! झारखंड में भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा जब्त
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























